Basti News: गौर पुलिस ने टप्पेबाज युवक को किया गिरफ्तार

बस्ती 30 मई |एसपी आशीष श्रीवास्तव के निर्देश पर सीओ हरैया शेषमणि उपाध्याय के नेतृत्व में SHO गौर बृजेन्द्र प्रसाद पटेल को मिली सफलता।बभनान के तेजतर्रार चौकी इंचार्ज जनार्दन प्रसाद ने अन्तर्राज्यीय चोर टप्पेबाज को किया गिरफ्तार।अभियुक्त के खिलाफ धारा 420 419 467 468 471 IPC के तहत दर्ज था मुकदमा।
सीओ हर्रैया शेषमणि उपाध्याय व प्रभारी निरीक्षक गौर ब्रजेन्द्र पटेल ने सोमवार को घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 17 मई की शाम चार बजे गोविन्द लाल निवासी वार्ड नं. 3 लोहिया नगर थाना गौर ने पुलिस को सूचना दी कि भटहा सम्मय गेट के बगल में उसकी किराना व गल्ला की दुकान है। दुकान पर उनके परिचित शिव नरायन निवासी सुभाष नगर वार्ड नं. 7 एक ग्राहक को लेकर आये और 28 कुंतल 56 किग्रा गेहूं खरीदवाने की बात की। साथ में आया अज्ञात व्यक्ति 50 हजार रुपए लेकर फरार हो गया। उचक्का सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। 30 मई को टप्पेबाज के बारे मुखबिर से सूचना मिली कि वह बभनान-हर्रैया तिराहे पर है। पुलिस ने तत्काल घेराबंदी कर टप्पेबाज को दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से 50 हजार रुपए नगद, मोबाइल, बाइक और एक तमंचा कारतूस बरामद हुए। पूछताछ में टप्पेबाज ने अपनी पहचान गोण्डा जनपद के परसपुर थाना क्षेत्र के नौसहरा गांव निवासी जितेन्द्र बहादुर सिंह उर्फ राजन बताई।