Basti News: घर के अंदर छत की कुंडी से लटकती मिली महिला की लाश

बस्ती 04 जून: जिले के नगर थानांतर्गत उग्रसेनपुर में एक महिला का शव बंद कमरे में कुंडी से धोती के सहारे लटकता मिला। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। लोहे के दरवाजे को गैस कटर से काट कर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। थानाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि प्रथमदृष्टया मामला आत्महत्या का ही लग रहा है। मायके पक्ष की तरफ से भी कोई तहरीर नहीं दी गई है।
सिद्धार्थनगर जनपद के इटवा थानांतर्गत चौखड़ा बाजार की रहने वाली गुड़िया (28) की शादी बस्ती नगर थाना क्षेत्र के उग्रसेनपुर निवासी रवि गुप्ता के साथ हुई थी। दोनों की तीन संतानों में बेटा लक्ष्य (8), दिव्य (6) और सबसे छोटा अंश चार वर्ष का है।
सूचना पाकर थोड़ी ही देर में नगर पुलिस मौके पर पहुंच गई। दरवाजा लोहे का था। उसे खोलने के लिए गैस कटर मंगाया गया, जिसकी मदद से दरवाजे को काटकर पुलिस अंदर पहुंची। शव को नीचे उतरवाने के साथ ही घटनास्थल से पुलिस ने जरूरी साक्ष्य जुटाए और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।