Basti News: चाय पर चर्चा करने चौकीदार (ग्राम प्रहरी) के घर पहुँचे डीआईजी

चाय पर चर्चा करने चौकीदार (ग्राम प्रहरी) के घर पहुँचे डीआईजी
-चौकीदार पुलिस विभाग का अभिन्न अंग-डीआईजी बस्ती
बस्ती 5 अगस्त । एडीजी जोन गोरखपुर के आदेश के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती ने ग्राम प्रहरी (चौकीदार ) हरिशंकर यादव के घर चाय पीकर चाय पर चर्चा किया। नगर थाने के टेमा गांव के चौकीदार को वर्दी व पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित करने के साथ ही क्षेत्र की स्थिति पर चर्चा की। डीआईजी लगभग एक घंटा तक चौकीदार के घर रहे।
आज दिनाँक-05-08-2022 को श्रीमान एडीजी जोन गोरखपुर के आदेश के क्रम में पुलिस उपमहानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती ने ग्राम प्रहरी (चौकीदार ) हरिशंकर यादव के घर चाय पीकर चाय पर चर्चा किया। @Uppolice @AdgGkr pic.twitter.com/jrjCs5fPY9
— DIG RANGE BASTI (@digbasti) August 5, 2022
इस दौरान डीआईजी ने चौकीदार से हाल चाल पूछा और चाय पीते हुए क्षेत्र में रहने वाले सभ्रांत व अराजकतत्वों के बारे में जानकारी हासिल की।इस दौरान क्षेत्राधिकारी कलवारी, डीआईजी पीआरओ,थानाध्यक्ष नगर बाजार,हल्का प्रभारी मुख्य आरक्षी मनोज पाण्डेय,बीट आरक्षी अनिल यादव समेत अन्य कर्मचारीगण मौजूद रहे ।