Basti News: जिला पंचायत द्वारा जिला अस्पताल के ट्रामा वार्ड में फाल्ससीलिंग तथा ए.सी लगवाया जायेंगा

जिला पंचायत द्वारा जिला अस्पताल के ट्रामा वार्ड में फाल्ससीलिंग तथा ए.सी लगवाया जायेंगा
बस्ती 14 मई। जिला पंचायत द्वारा जिला अस्पताल के ट्रामा वार्ड में फाल्ससीलिंग तथा एअरकंडीशनिंग लगवाया जायेंगा। चिकित्सालय परिसर में पार्किंग का कार्य एवं परिसर में सड़क निर्माण/मरम्मत का कार्य भी कराया जायेंगा। यह आश्वासन जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी ने दिया है।
उन्होने जिलाधिकारी एवं सीडीओ के साथ अस्पताल परिसर का निरीक्षण किया, वार्ड में गये तथा ट्रामा सेण्टर का निरीक्षण किया। उन्होने कहा कि गेट नं0 1 को चौड़ा करके भव्य रूप से बनाया जायेगा। चौराहे पर टैªफिक जाम से निजात दिलाने के लिए उन्होने विद्युत विभाग को रास्ते में आने वाले सभी विद्युत पोल को किनारे करने के निर्देश दिया। उन्होने कहा कि जल निगम द्वारा परिसर में स्थापित हैण्ड पम्पों की मरम्मत एवं जल परीक्षण कराया जायेगा।
जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने निर्देश दिया कि जिला पंचायत अध्यक्ष के निर्देशानुसार सभी कार्यो की सूची तैयार कर लें ताकि उसका स्टीमेट बनवाया जा सके। निरीक्षण के समय सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, एसडीएम सदर सूरज, एसीएमओ डा. फखरेयार हुसैन, डा. जय सिंह, एस.आई.सी. डा. आलोक वर्मा, अधिशासी अभियन्ता विद्युत संतोष कुमार, ईओ नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी, अपर मुख्य अधिकारी विकास मिश्रा तथा जल निगम के अधिकारी उपस्थित रहें।