Basti News: जिले में 55 कोविड पॉजिटिव मिलने के साथ ऐक्टिव केस हुआ 450

बस्ती|जिले में एक्टिव केस का आंकड़ा 450 तक पहुंच चुका है। सोमवार को कोविड के 55 नए मरीज मिले हैं। 38 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। कार्यालय, जेल, बैंक सहित अन्य सार्वजनिक जगहों पर हो रही जांच में लगातार कोविड संक्रमितों का मिलना जारी है। जवाहर नवोदय विद्यालय रुधौली में तीन किशोर आरटीपीसीआर जांच में पॉजिटिव मिले हैं। जिला जेल में सात केस मिले हैं।
कोविड के गंभीर मरीजों के इलाज की व्यवस्था मेडिकल कॉलेज की चिकित्सा इकाई ओपेक अस्पताल कैली में है। यहां पर ऑक्सीजन की सुविधा के लिए तीन ऑक्सीजन प्लांट लगाए गए हैं। इसके अलावा एचडीयू वार्ड में वेंटीलेंटर सहित अन्य सुविधाएं मौजूद हैं। दूसरी लहर में सबसे ज्यादा समस्या ऑक्सीजन को लेकर हुई थी। जिला सर्विलांस ऑफिसर डॉ. सीएल कन्नौजिया का कहना है कि जो भी लोग पॉजिटिव मिल रहे हैं, उन्हें ज्यादा समस्या न होने के कारण होम आईसोलेशन की फैसिलिटी एलॉट की जा रही है। अगर किसी मरीज को समस्या होती है तो वह कंट्रोल रूम को फोन कर या नजदीकी अस्पताल को सूचना देकर अस्पताल में भर्ती हो सकता है। मेडिकल कॉलेज के अलावा सीएचसी मरवटिया, मुंडेरवा, भानपुर व दुबौलिया में इलाज की पूरी व्यवस्था है। यहां पर हल्के लक्षण वाले मरीजों का इलाज होगा।