Basti News: टाॅपटेन में चिन्हित अपराधी कट्टा कारतूस और नशीले पदार्थ के साथ गिरफ्तार

बस्ती 30 मई |एसपी आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन पर सीओ हरैया शेषमणि उपाध्याय के नेतृत्व में SHO शैलेश सिंह की टीम ने स्मैक तस्कर किया गिरफ्तार।
टॉप-10 अपराधी को 34 पुड़िया स्मैक ढाई किलो गांजा के साथ किया गिरफ्तार।विजय सोनकर निवासी हनुमानगढ़ी वार्ड नंबर 04 कस्बा हर्रैया थाना हरैया गिरफ्तार।पुलिस द्वारा पकड़े गए शातिर बदमाश से 1कट्टा 12 बोर एक कारतूस भी बरामद।
#BastiPolice थाना हरैया पुलिस द्वारा टॉप-10 मे चिन्हित वांछित अभियुक्त भारी मात्रा में मादक पदार्थ (34 पुड़िया स्मैक व 02 किलो 500 ग्राम गांजा) व 01 अदद कट्टा 12 बोर व 01 अदद कारतूस बोर के साथ किया गया गिरफ्तार- pic.twitter.com/ujqGqVTgHR
— BASTI POLICE (@bastipolice) May 30, 2022
जामा तलाशी में बिक्री से प्राप्त 1,040 रुपए भी पुलिस ने किया बरामद।आरोपी विजय सोनकर को बेलाड़ें शुक्ल मोड़ हाईवे से गिरफ्तार कर भेजा जेल।गिरफ्तारी टीम में SHO हरैया शैलेश कुमार सिंह SSI कन्हैया पाण्डेय आदि रहे शामिल।