Basti News: डमंफर और ईरिक्शा मे जोरदार टक्कर ईरिक्शा चालक घायल

डमंफर और ईरिक्शा मे जोरदार टक्कर ईरिक्शा चालक घायल
बस्ती/ वाल्टरगंज 22 जून |तेज रफ्तार डमंफर के चपेट में आने से ईरिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया आसपास के लोगों ने उसे प्राइवेट वाहन से उपचार हेतु जिला अस्पताल बस्ती मे भर्ती कराया गया मामला वाल्टरगंज थाना अंतर्गत भरौली बाबू गांव का है।
मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की दोपहर करीब 12:30 बजे मिट्टी से लदा हुआ डमंफर गौर टिनिच मार्ग से भरौली बाबू मोड़ के पास पहुंचा ही था की पिपरा के तरफ जा रहे ई-रिक्शा को सामने से ठोकर मार दिया जिससे कि ई-रिक्शा बुरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया और चालक उसमें फंस गया घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग भारी संख्या में पहुंच गए।
और घायल ई रिक्शा चालक रामसहाय पुत्र श्यामलाल ग्राम घोराखार थाना कोतवाली जिला बस्ती को ई-रिक्शा से बाहर निकाल कर घटना की जानकारी थाना वाल्टरगंज को दिया घटना की जानकारी होते ही मौके पर थाना अध्यक्ष योगेश कुमार सिंह उपनिरीक्षक सुभाष मौर्य कांस्टेबल वीरेंद्र कुमार शिवानंद सिंह बलवंत यादव मौके पर पहुंच गए और घायल को हिन्दू युवा वाहिनी के जिला मंत्री दुर्गेश भारतवंशी और संदीप तिवारी के निजी वाहन से उपचार हेतु जिला अस्पताल बस्ती भिजवाया और परिजनों को घटना की जानकारी दिया गांव के लोगों के अनुसार पिछले कई महीने से तेज रफ्तार से मिट्टी लदे डम्फरो से दुर्घटना होने की संभावना व्यक्त की जा रही थी लेकिन ऐसे वाहनों पर जिला प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं किया था हालाकी संभागीय परिवहन अधिकारी ने वाहनों पर अभियान चलाकर कार्रवाई करने की बात कही थी लेकिन आज की घटना होने से ग्रामीणों में ऐसे वाहनों के विरूद्ध रोष बढ़ गया है और पुलिस विभाग से इन वाहनों के स्वीट पर त्वरित कार्रवाई करने की मांग किया है।