Basti News: डीएम एवं सीडीओ ने जल संरक्षण पर जनमानस को जागरूक करने के प्रचार वाहन को किया रवाना

डीएम एवं सीडीओ ने जल संरक्षण पर जनमानस को जागरूक करने के प्रचार वाहन को किया रवाना
बस्ती 16 जुलाई । भूजल सप्ताह के अन्तर्गत जल संरक्षण पर जनमानस को जागरूक करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं सीडीओ डॉ0 राजेश प्रजापति द्वारा प्रचार वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। इसके साथ ही 16 से 22 जुलाई तक चलने वाले भूजल सप्ताह का शुभारम्भ किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि ग्रामीण अंचलों एवं नगरों में भूगर्भ जल के अनियोजित दोहन के परिणामस्वरूप जल स्तर से निरन्तर गिरावट आ रही है। भूजल स्रोतों पर बढ़ रहे दबाव तथा जल प्लावन से जल की उपयोगिता के दृष्टिगत भूगर्भ जल संसाधन के महत्व एवं उपयोगिता को ध्यान में रखकर भूजल सप्ताह का आयोजन एक सार्थक प्रयास है।
उन्होंने कहा कि भूजल सप्ताह की थीम ‘जन-जन तक जल पहुंचाना है, जल संरक्षण अपनाना है।’ वर्तमान समय में जनपद सुरक्षित श्रेणी में है परन्तु आम जनमानस को जल संरक्षण के लिए जागरूक किया जाना अति आवश्यक है। हमारे सुरक्षित एवं बेहतर भविष्य के लिए स्कूलों, कार्यालयों तथा सभी सार्वजनिक स्थलों पर जल संचयन से सम्बन्धित जानकारी देना अति आवश्यक है जिससे जल संरक्षण हेतु अनावश्यक भूजल दोहन पर रोक लगाया जा सके।
भूगर्भ जल विभाग के तत्वाधान में आयोजित #जलसंरक्षण के संबंद्ध में जन-जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।#भूजलसप्ताह #जलसंरक्षण @CMOfficeUP @UPGovt@ChiefSecyUP @spgoyal @ShishirGoUP pic.twitter.com/6Ryk3nRGRn
— DM BASTI (@dmbas_) July 16, 2022
इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी अजीत कुमार श्रीवास्तव, एसडीएम सदर शैलेष दूबे, सीनियर हाइड्रो जिओलॉजिस्ट शिप्रा चौबे, सहायक अभियन्ता लघु सिंचाई राजेश कुमार एवं विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।