Basti News: डीएम की सराहनीय पहल, एक्सीडेंट की सूचना पर पहुची अस्पताल ,दिए समुचित इलाज के निर्देश

डीएम की सराहनीय पहल, एक्सीडेंट की सूचना पर पहुची अस्पताल ,दिए समुचित इलाज के निर्देश
बस्ती 19 मई। मिली जानकारी के आधार पर जनपद बस्ती के थाना कोतवाली अंतर्गत हरदिया चौराहे पर दुर्घटना हो गया।जिसमे बच्चे बैठे थे।उनको चोटे आयी।जिसकी जानकारी होने पर जनपद बस्ती की जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने कृष्णा मिशन हॉस्पिटल पहुंच कर घायल छात्र छात्राओं का हालचाल पूछा और उनका हौसला बढ़ाया। व्हा उपस्थित डॉक्टर को उनके समुचित इलाज का भी निर्देश दिया। घायल के हालचाल लेने के दौरान साथ में सीएमओ बस्ती डॉक्टर चंद्रशेखर, एसीएमओ डॉ0 फखरे आर हुसैन, भी उपस्थित रहे।जिलाधिकारी के इस सराहनीय पहल की जितनी प्रसंसा की जाये कम है।सूत्रो से पता चला है कि ओवरटेक के चक्कर में एक कार अनियंत्रित हो कर मैजिक से टकरा गई। मैजिक गाड़ी में सवार थे 18 बच्चे, दुर्घटना के बाद बच्चे एग्जाम देने गए।
डीएम ने मैजिक गाड़ी के परमिट की जांच करने का आदेश दिया।जनपद में चल रहे ऐसे गाडियो का चेकिंग होना चाहिए साथ ही ड्राइवर का भी निरीक्षण होना चाहिए कि उनके पास लाइसेंस है कि नही और उनको गाडी चलाने का समुचित जानकारी है की नही।जिससे होने वाले इस तरह के घटना से बचा जा सके।किस गाडी में कितना सवारी बैठाना है।उससे ज्यादा सवारी न बैठाये। ऐसे ही शहर में चलने वाले गाड़िया भी बिना किसी रोक टोक के गाडी कही भी रोक देते है।किधर से भी ओवरटेक करते है।जिसके कारण एक्सीडेंट होने की सम्भावना बना रहता है।इस पर भी ध्यान देंना जरुरी है।सावधानी पूर्वक गाडी चलाये।यातायात नियमो का पालन करे।जीवन अनमोल है।