Basti News: डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस हर्रैया में शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण के लिए किया निर्देशित

डीएम ने सम्पूर्ण समाधान दिवस हर्रैया में शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण के लिए किया निर्देशित
-154 शिकायतें प्राप्त हुयीं, जिसमें से 13 का मौके पर हुआ निस्तारण
बस्ती 02 जुलाई। सम्पूर्ण समाधान दिवस हर्रैया में शिकायतों के समयबद्ध निस्तारण के लिए जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है। बंधों के निरीक्षण के बाद तहसील दिवस में पहुंचने पर उन्होंने प्रत्येक व्यक्ति की समस्या को सुना तथा सम्बन्धित अधिकारी को बुलाकर उसके समाधान का निर्देश दिया। सम्पूर्ण समाधान दिवस में में राजस्व की 89, पुलिस की 41, विकास की 11, गन्ना की 4, विद्युत की 6 तथा अन्य 3 कुल 154 शिकायतें प्राप्त हुयीं, जिसमें से 13 का मौके पर निस्तारण किया गया। शेष 141 शिकायतों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारित करने के लिये जिलाधिकारी ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया है।
उन्होंने राजस्व विभाग की शिकायतों के निरस्तारण के लिये कानूनगो एवं लेखपाल के हल्कावार शिकायतों को सूचीबद्ध किया जाय। सर्वाधिक शिकायत जिस हल्के से आयेगी, वहॉ के कानूनगो एवं लेखपाल की जिम्मेदारी तय की जायेंगी। उन्होंने कहा कि आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र काफी संख्या में डिफाल्टर है। इसको भी प्राथमिकता पर निस्तारित करने की आवश्यकता है।
तहसील समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, एसीएमओ डा. जयसिंह तथा उप जिलाधिकारी/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमृतपाल कौर, पुलिस क्षेत्राधिकारी शेषमणि उपाध्याय ने लोगों की समस्याओं को सुना तथा उसके निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। इस अवसर पर पीडी कमलेश सोनी, उप निदेशक, कृषि अनिल कुमार, एसओसी ए.के. राय, सत्यवीर सिंह, सावित्री देवी, मिथलेश बौद्ध, अधिशाषी अभियन्ता पी.डब्ल्यू.डी. अशोक कुमार, विद्युत के अमित कुमार, आर.ई.डी. के अरविन्द कुमार, तहसीलदार इन्द्रमणि त्रिपाठी, बीडीओ, थानाध्यक्ष तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।