Basti News: तेज रफ्तार ट्रक ने युवक को रौंदा; मौत

बस्ती 30 मई |जिले में वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत धमौरा के कोड़री पुरवा निवासी सचिन कुमार यादव (16) पुत्र तुलसीराम कक्षा नौ का छात्र था। सोमवार की सुबह करीब नौ बजे मनौरी से ट्यूशन पढ़कर लौट रहा था।
बस्ती-बांसी मार्ग पर पुरानी बस्ती थानांतर्गत खुटहना विश्वकर्मा मंदिर के पास पीछे से एक तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया। पुरानी बस्ती पुलिस ने जिला अस्पताल भेजा, लेकिन उसकी जान नहीं बच सकी। सचिन तीन भाईयों में सबसे छोटा था। उसकी मौत से परिवारीजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।