Basti News: तैनाती स्थल पर ही निवास करें अधिकारी : डीएम प्रियंका निरंजन

बस्ती 12 जून|बस्ती जिले के 14 ब्लॉकों में से आधे से अधिक में खंड विकास अधिकारी निवास नहीं करते हैं। डीएम प्रियंका निरंजन के पूछने पर लगभग आधा दर्जन खंड विकास अधिकारियों ने स्वीकार किया कि वे ब्लॉक पर निवास नहीं करते हैं। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में डीएम ने ने कहा कि सभी अधिकारी अपने तैनाती स्थल, सभी खंड विकास अधिकारी अपने तैनाती के ब्लॉक में निवास करें। दो दिन के भीतर अपना एड्रेस सीडीओ को उपलब्ध करा दें।
उन्होंने कहा कि यदि सरकारी आवास जर्जर है तो किराए का कमरा लेकर निवास करें। दो दिन के भीतर सभी अपना आवासीय पता सीडीओ को उपलब्ध करा दें। ग्राम पंचायत अधिकारियों की ब्लॉक स्तरीय साप्ताहिक बैठक में अनिवार्य रूप से एबीएसए, सीडीपीओ, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी तथा पशु चिकित्सा अधिकारी भाग लें, ताकि उनके समस्याओं का निराकरण ब्लॉक स्तर पर ही किया जा सके।
प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा में डीएम ने पाया कि 440 आवास अपूर्ण है। सर्वाधिक 83 आवास दुबौलिया में अपूर्ण है। निर्देश दिए कि आवास पूर्ण कराने में सर्वाधिक फिसड्डी पांच ग्राम पंचायत विकास अधिकारियों का वेतन रोक दें। ईओ पालिका को निर्देशित किया कि नगर क्षेत्र में सभी 400 सफाईकर्मी लगाकर सफाई का कार्य कराया जाए।
इस मौके पर सीडीओ डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम अभय कुमार मिश्र, सीआरओ नीता यादव, डीएफओ नवीन कुमार शाक्य, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमृत पाल कौर, सीएमओ डॉ. चंद्रशेखर, पीडी कमलेश सोनी, डीडीओ अजीत कुमार श्रीवास्तव, उप निदेशक कृषि अनिल कुमार, उपनिदेशक दिव्यांगजन अनूप कुमार सिंह आदि मौजूद रहे।