Basti News: थाना पैकोलिया पुलिस द्वारा सलमान खान को चोरी की चीनी 50Kg व 01 अदद मोटरसाइकिल के साथ किया गिरफ्तार

थाना पैकोलिया पुलिस द्वारा अभियुक्त को चोरी की चीनी 50Kg व 01 अदद मोटरसाइकिल के साथ किया गया गिरफ्तार
बस्ती 10 जून|एसपी और सीओ के निर्देश पर थाना पैकोलिया SO दुर्गेश कुमार पांडेय के नेतृत्व में उपनिरीक्षक सिद्धनाथ यादव को मिली बड़ी सफलता,थाना पैकोलिया द्वारा चोरी के 50kg चीनी 01 सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल के साथ अभियुक्त चढ़ा पुलिस के हत्थे
पैकोलिया थाना उपनिरीक्षक सिद्धनाथ यादव ने अपने टीम के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार भेजा जेल,पुलिस ने अभियुक्त के पास से, 50kg चीनी 01 सुपर स्प्लेंडर मोटरसाइकिल किया बरामद,पुलिस ने अभियुक्त, सलमान खान को किया गिरफ्तार।
#BastiPolice थाना पैकोलिया पुलिस द्वारा अभियुक्त को चोरी की चीनी 50Kg व 01 अदद मोटरसाइकिल के साथ किया गया गिरफ्तार- pic.twitter.com/WL2N501vj3
— BASTI POLICE (@bastipolice) June 10, 2022
अभियुक्त के खिलाफ, मु0अ0स0 151/22 धारा 379, 411 आईपीसी ,पुलिस ने चीनी चोर और मोटरसाइकिल अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायालय के लिए किया रवाना।
गिरफ्तार करने वाली टीम, उपनिरीक्षक सिद्धनाथ यादव, Si प्रेम शंकर शुक्ला, हेड का0 बिपीन भट्ट, का0 अभिषेक सिंह, जीवन सिंह राजपूत, नवनीत यादव, आशीष चौहान अन्य लोग रहे मौजूद।