Basti News: नदी में उतराती मिली बीटेक उत्तीर्ण युवक की लाश

बस्ती 31 मई: जिले में पोस्टमार्टम हाउस के पीछे कुआनो नदी में युवक का शव उतराया मिला। उसकी शिनाख्त वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के पुर्सिया गांव निवासी 26 वर्षीय राघवेंद्र प्रताप सिंह के रूप में की गई। युवक की बाइक पुराने अमहट पुल पर खड़ी मिली।
जानकारी के अनुसार, पुर्सिया गांव निवासी राघवेंद्र सोमवार रात आठ बजे अपने घर पुर्सिया से फोटोकॉपी कराने को कह कर निकले थे। देर रात जब वापस घर नहीं पहुंचे तो माता सुनीता सिंह व पिता बृजभान सिंह परेशान होकर इधर-उधर खोज करने लगे। सोशल मीडिया पर बेटे की तस्वीर पोस्ट करके पता लगाने की कोशिश करने लगे। मंगलवार दोपहर बाद शहर के पोस्टमार्टम हाउस के पास उतराया शव देख आसपास के लोग जुट गए। सूचना पाकर कोतवाली पुलिस पहुंची और शव निकलवाकर कब्जे में ले ली।
इस बीच खबर पाकर परिजन व अन्य लोग पहुंचे और शव की शिनाख्त अपने बेटे राघवेंद्र के रूप में की। लावारिस मिली बाइक व शव को कोतवाली पुलिस थाने ले गई। राघवेंद्र अपनी मां और पिता के साथ पांडेय बाजार स्थित सिंघल गैस सर्विस के पास रहते थे। पिता किसान हैं।तीन संतानों में अभी तक किसी की शादी नहीं हुई है।दो भाइयों में सबसे बड़े राघवेंद्र बीटेक करने के बाद घर पर ही रहकर प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। राघवेंद्र की मौत कैसे हुई और कैसे वह अमहट पहुंच गए, किसी को कुछ पता नहीं है।