Basti News: पंचायतों में रिक्त पदों के लिए डीएम ने घोषित की चुनाव तिथि

बस्ती 17 जुलाई। जिला मजिस्ट्रेट/ जिला निर्वाचन अधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा पंचायत एवं नगरीय निकाय में ग्राम पंचायतों तथा क्षेत्र पंचायत के रिक्त पदों के निर्वाचन के लिए तिथि घोषित कर दी गई है।
कुल 71 ग्राम पंचायत सदस्यों एवं 3 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के निर्वाचन के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई, जांच 21 जुलाई, नाम वापसी लेने की अंतिम तिथि 22 जुलाई और उसी दिन चुनाव चिन्ह भी आवंटित कर दिया जाएगा। बताया कि मतदान 4 अगस्त को सुबह 7 से शाम 5 बजे तक और मतगणना 5 अगस्त को सुबह आठ बजे से शुरू होगी।