Basti News: पति की हत्यारिन पत्नी के दोनों नाबालिग बच्चों को सीडब्ल्यूसी देगा संरक्षण

बस्ती 4 जून|जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के परसा खुर्द के तुलसी टोला में प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने वाली हत्यारिन मां के दोनो नाबालिग बच्चों को सीडब्ल्यूसी संरक्षण देगा।पिता की मौत और मां के जेल जाने के बाद दोनों बच्चे बेसहारा हो गए है। इसका संज्ञान लेते हुए सीडब्लूसी चेयर पर्सन प्रेरक मिश्रा, सदस्य डा संतोष श्रीवास्तव ने शनिवार को ग्राम परसाखुर्द पहुंच कर बच्चों का हाल जाना। और सहयोग का भरोसा दिलाया।
सीडब्ल्यूसी के चेयर पर्सन प्रेरक मिश्रा ने बताया कि दोनों बच्चे इस समय अपने चाचा चाची के साथ रह रहे हैं। चाचा, चाची को बताया गया है कि बच्चों को अपने संरक्षण में रखते हुए सीडब्ल्यूसी से आवश्यक सहयोग प्राप्त करते रहें, जरूरत पड़ी तो दोनों बच्चों को सीडब्ल्यूसी अपने संरक्षण में लेकर उनकी सारी व्यवस्था का जिम्मा देखेगी। गांव पहुंचे सीडब्ल्यूसी के चेयर पर्सन प्रेरक मिश्रा ने बच्चों से अकेले में बात कर सहयोग का आश्वासन दिया है।
पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर की थी पति की हत्या
बता दें कि सोनहा थाना क्षेत्र के तुलसीटोला निवासी नन्दलाल उर्फ नन्दू की हत्या उसकी पत्नी कंचन ने 25 मई को अपने प्रेमी नासिर के साथ मिलकर कर दी थी। हत्या करने के बाद उसकी 7 साल की बेटी के सामने ही पिता के शव के टुकडे कर बोरे में भरकर ठिकाने लगाए गए थे। बेटी को जुबान खोलने पर उसे भी जान से मारने की धमकी दी गई थी। पहले नन्दू की पत्नी ने उसके भाइयों को गुमराह किया, फिर 31 मई को सोनहा थाने पर पति की गुमशुदगी दर्ज कराने पहुंच गई। संदेह होने पर पुलिस ने कडाई से पूछताछ किया तो उसने हत्या का सारा राज उगल दिया।