Basti News: पांच लाख रुपए का रंगदारी मांगने वाला नाबालिक चढ़ा पुलिस के हत्थे

पांच लाख रुपए का रंगदारी मांगने वाला नाबालिक चढ़ा पुलिस के हत्थे
बस्ती 14 मई।प्रभारी निरीक्षक मुण्डेरवा राधेश्याम राय के नेतृत्व में उ0नि0 एजाज अहमद व सर्विलान्स टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में धारा 386 आईपीसी थाना मुण्डेरवा जनपद बस्ती से सम्बंधित रूपया 5 लाख की रंगदारी माँगने वाले वाँछित अभियुक्त सौरभ मिश्रा पुत्र भगौती निवासी बसन्तपुरा हर्सोपट्टी थाना कौडिया जनपद गोंडा को शिवपुरी थाना दरेशी जनपद लुधियाना पंजाब से दिनांक 10 तारीख को समय 11.20 बजे गिरफ्तार किया गया .
लुधियाना पंजाब के मा0 न्यायालय जुडिशियल मजिस्ट्रेट प्रथम जिला लुधियाना पंजाब से ट्रान्जीट रिमाण्ड प्राप्त कर विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय बस्ती रवाना किया गया पूछताछ पर अभियुक्त ने बताया कि मेरे पिता भगौती मिश्रा एक साल पहले वादी मुकदमा प्रभात चन्द्र शुक्ला पुत्र रामाज्ञा शुक्ला निवासी भवानीपुर थान मुण्डेरवा जनपद बस्ती के यहाँ चक्की पर काम करते थे.
#BastiPolice थाना मुण्डेरवा पुलिस व सर्विलांस टीम बस्ती की संयुक्त कार्यवाही में रूपया 5 लाख की रंगदारी माँगने वाले वाँछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार- pic.twitter.com/HifoWo2JGW
— BASTI POLICE (@bastipolice) May 13, 2022
जिनके मोबाइल नं0 मै जानता था मैं लुधियाना में रहकर महँगा फ्लैट लेकर रह रहा था तथा महँगा टीवी व फ्रिज आदि सामान खरीदा था मेरा खर्चा ज्यादा था लगभग 4 लाख रूपया मैं वहाँ पर अपने खाने पीने व रहने में उधार ले रखा था, जिसे लोग बार बार मांग रहे थे तो मैं सोचा कि मेरे पिता भगौती प्रसाद जो प्रभात चन्द्र शुक्ला के यहाँ काम करते थे उन्ही से डरा धमका कर पाँच लाख रूपया मांग कर अपना उधार दे दूँगा प्रभात चन्द्र शुक्ला के मोबाइल पर मैने अपना मोबाइल से 5 तारीख को रात्रि 11.33 पर काल कर पाँच लाख रूपया (500000) मांग किया नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दिया एडिशनल एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया खुलासा