Basti News: पूर्व की भॉति इस वर्ष भी त्यौहार सौहार्दपूर्ण,आपसी भाईचारा के साथ मनाने की अपील

डीएम एवं एसपी ने आयोजित जिला शान्ति समिति की बैठक को किया संबोधित
-पूर्व की भॉति इस वर्ष भी त्यौहार सौहार्दपूर्ण,आपसी भाईचारा के साथ मनाने की अपील
बस्ती 06 जुलाई। बकरीद का पर्व जिले में 10, 11 एवं 12 जुलाई को मनाया जायेंगा। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने विद्युत, नगर पालिका, नगर पंचायत तथा स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया है कि निर्वाध विद्युत आपूर्ति, जलापूर्ति एवं साफ-सफाई तथा स्वास्थ्य सेवाए उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित जिला शान्ति समिति की बैठक में उन्होने सभी को बकरीद पर्व की बधाई दिया तथा लोगों से अपील किया कि पूर्व वर्षो की भॉति इस वर्ष भी त्यौहार सौहार्दपूर्ण, आपसी भाईचारा के साथ मनाये। उन्होने कहा कि नगरीय क्षेत्र में नगर पालिका/नगर पंचायत तथा ग्रामीण क्षेत्र में ग्राम पंचायते साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगी।
पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि त्यौहार के दौरान तीन दिन सुरक्षा व्यवस्था मुस्तैद रहेंगी। बाहर से भी पुलिस बल जिले को प्राप्त हो रहा है। उन्होने नागरिको से अपील किया कि वे किसी प्रकार की अफवाह पर तथा सोशल मीडिया में चलाये गये संदेश पर विश्वास न करें तथा इसकी पुष्टि स्थानीय थाना, पुलिस क्षेत्राधिकारी या अन्य अधिकारियों से कर लें। उन्होने कहा कि जानवरो की मण्डी में विक्रेताओं की सुरक्षा के लिए पुलिस बल उपलब्ध कराया जायेंगा।
#BastiPolice आगामी त्यौहार के दृष्टिगत आपसी सौहार्द व भाई चारा बनाये रखने हेतु जनपदवासियों से अपील के सम्बंध में पुलिस अधीक्षक बस्ती द्वारा दी गयी बाइट- @Uppolice @AdgGkr @digbasti pic.twitter.com/oIDYLREhGU
— BASTI POLICE (@bastipolice) July 6, 2022
बैठक में मो0 अयूब, निजामुद्दीन, सइयद शाजिद, स्लाटर हाउस के मो0 हनीफ ने आवश्यक सुझाव दिये। बैठक में सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम अभय कुमार मिश्र, एएसपी दीपेन्द्रनाथ चौधरी, एसडीएम हर्रैया/ज्वाइंट मजिस्ट्रेट अमृत पाल कौर, शैलेष दुबे, जी.के. झा, आनन्द श्रीनेत, सीओ आलोक प्रसाद, प्रभारी सीएमओ डा. जय सिंह तथा विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।