Basti News: पैकोलिया पुलिस ने टॉप टेन अपराधी को कट्टा कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

बस्ती 1 जून|CO हरैया शेषमणि उपाध्याय के निर्देश पर पैकोलिया SO दुर्गेश कुमार पांडेय को मिली बड़ी सफलता।थाना पैकोलिया द्वारा टॉप 10 अभियुक्त को अवैध 01 तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस के साथ चढ़ा पुलिस के हत्थे,पैकोलिया थाना SO दुर्गेश कुमार पांडेय ने अपने टीम के साथ 01 अभियुक्त को किया गिरफ्तार भेजा जेल.पुलिस ने अभियुक्त के पास से, अवैध 01 तमंचा व 01 अदद जिंदा कारतूस किया बरामद
पुलिस ने अभियुक्त, अमित पांडेय को महेशगंज पचपेड़वा मार्ग पर चांदा बुजुर्ग तिराहे के पास 11:30 बजे दिन में टॉप 10 अभियुक्त को किया गिरफ्तार.अभियुक्त के खिलाफ, मु0अ0स0 142/22 धारा 3/25, मु0अ0स0 112/19 धारा 147, 148, 149, 308, 323, 504, 506, IPC.पुलिस ने टॉप 10 अपराधी को गिरफ्तार कर न्यायालय के लिए किया रवाना।
#BastiPolice थाना पैकोलिया पुलिस द्वारा टाँप टेन अभियुक्त को एक अवैध तमंचा व एक अदद जिंदा कारतूस के साथ किया गया गिरफ्तार- pic.twitter.com/fotYbav4Ik
— BASTI POLICE (@bastipolice) June 1, 2022
गिरफ्तार करने वाली टीम, SO दुर्गेश कुमार पांडेय, Si प्रेम शंकर शुक्ल, हेड का0 बिपीन भट्ट, का0 जीवन सिंह राजपूत, अभिषेक सिंह, नवनीत यादव अन्य लोग रहे मौजूद.