Basti News: पैकोलिया पुलिस ने 15 हजार रुपये के इनामिया फर्जी सहायक अध्यापक को किया गिरफ्तार

पैकोलिया पुलिस ने 15 हजार रुपये का इनामिया फर्जी सहायक अध्यापक को किया गिरफ्तार
बस्ती 18 जुलाई।थाना पैकोलिया पुलिस द्वारा भानूप्रताप यादव के फर्जी/कूटरचित शैक्षिक अंकपत्र/प्रमाण पत्र पर पू0मा0वि0 जलालाबाद मे सहायक अध्यापक के पद पर नौकरी कर रहे रामगोपाल पुत्र रामचेत को परसागना तिराहे से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।
#BastiPolice थाना पैकोलिया पुलिस द्वारा 15 हजार रुपये का इनामिया फर्जी सहायक अध्यापक को किया गया गिरफ्तार- pic.twitter.com/IHWWSnmE5g
— BASTI POLICE (@bastipolice) July 18, 2022
बताते चले कि कार्यालय खण्ड शिक्षा अधिकारी गौर ओंकार नाथ वर्मा द्वारा कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बस्ती के आदेश पत्रांक के द्वारा भानु प्रताप यादव सहायक अध्यापक पू0मा0वि0 जलालाबाद विक्षे गौर फर्जी/कूटरचित शैक्षिक अंकपत्र/प्रमाण पत्र के आधार पर जनपद बस्ती मे नियुक्ति प्राप्त किये रामगोपाल पुत्र रामचेत निवासी दौलतपुर थाना धनघटा जनपद संतकबीरनगर के विरुद्ध थाना पैकोलिया पर आवश्यक मुकदमा पंजीकृत कर कार्यवाही की जा रही थी।गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष पैकोलिया दुर्गेश कुमार पाण्डेय,उ0नि0 देवव्रत शर्मा थाना पैकोलिया जनपद बस्ती आदि शामिल रहे।