Basti News: मंडलायुक्त ने सुदृढीकरण के लिए रू0 676.32 लाख़ के 15 कार्य स्वीकृत किए

मंडलायुक्त ने सुदृढीकरण के लिए रू0 676.32 लाख़ के 15 कार्य स्वीकृत किए
बस्ती 14 मई। मण्डलायुक्त/अध्यक्ष बस्ती विकास प्राधिकरण गोविंद राजू एन.एस. ने नगर की अवस्थापना संबंधी सुविधाओं के सुदृढीकरण के लिए रू0 676.32 लाख़ के 15 कार्य स्वीकृत किए है। नगरों की अवस्थापना सुविधाओं के नियोजन, विकास, रख-रखाव एवं क्रियान्वयन संबंधी समिति की अध्यक्षता करते हुए उन्होने रेलवे स्टेशन तिराहे से पूर्बी केबिन सुगर मिल तक हाटमिक्स प्लांट से रू0 226.54 लाख से सड़क सुधार का कार्य किया जायेंगा।
उन्होने बताया कि डारीडीहा चौराहा से भदेश्वरनाथ मंदिर तक एल.ई.डी. स्ट्रीट का कार्य रू0 71.07 लाख से किया जायेंगा। पचपेडिया पुलिया के आगे से देलही पब्लिक स्कूल होते हुए डूडा कार्यालय तक इंटरलाकिंग सड़क निर्माण का कार्य रू0 26.27 लाख की लागत से किया जायेंगा। बस्ती महसों महुली मार्ग पर सुनील मौर्या के घर से डारीडीहा नाला तक नाला निर्माण कार्य रू0 62.53 लाख की लागत से किया जायेंगा।
उन्होने बताया कि निर्मली कुण्ड पर जल निकासी हेतु नाला निर्माण लागत रू0 30.00 लाख तथा कोतवाली के सामने उद्योग विभाग के बंगल नाला निर्माण का कार्य लागत रू0 36.00 लाख से किया जायेंगा। रेलवे स्टेशन से पंकज पुलिया तक नाला निर्माण का कार्य रू0 55.00 लाख तथा खीरीघाट भटोलवा स्थित बुद्धनगर बोर्ड से मंडवा नगर चौराहे को जोड़ने वाली सड़क तक नाली ढंक्कन सहित नाली निर्माण रू0 18.62 लाख की लागत से कराया जायेंगा।
उन्होने बताया कि पचपेडिया मार्ग से लालशंकर श्रीवास्तव के घर के सामने से बेसिल रोड पर सी.सी. तथा नाली निर्माण कार्य रू0 4.28 लाख की लागत से किया जायेंगा। मड़वा नगर में अम्बेडकर पार्क से लेकर नेशनल हाईवे के सर्विस रोड तक 400 मीटर सी.सी. रोड का कार्य लागत रू0 64.29 लाख तथा मेन रोड से दीप नारायण के घर से नाली ढक्कन सहित नाली निर्माण का कार्य रू0 2.97 लाख की लागत से कराया जायेंगा।
खीरीघाट रामजियावन की दुकान से काली माता मंदिर के बंगल की जोड़ने वाली सड़क तक सी.सी. मार्ग का निर्माण कार्य रू0 38.10 लाख तथा खीरीघाट भटोलवा स्थित पप्पू की दुकान से कलाकुंज तक इंण्टरलाकिंग का कार्य रू0 5.87 लाख की लागत से किया जायेंगा। मड़वानगर काली माता मंदिर से मड़वानगर चौराहे तक इण्टरलाकिंग का कार्य रू0 33.05 लाख तथा खीरीघाट भटोलवा स्थित किरन बिला से बुद्धनगर बोर्ड तक नाली निर्माण का कार्य रू0 1.73 लाख की लागत से कराया जायेंगा।
बैठक में जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल, सीआरओ/परियोजना निदेशक डूडा नीता यादव, उप जिलाधिकारी सदर/विशेष कार्याधिकारी सूरज यादव, ईओ नगर पालिका अखिलेश त्रिपाठी, अधिशासी अभियन्ता जल निगम रेहान फारूकी, पीडब्ल्यूडी के शुभ नारायण, सहायक अभियन्ता संदीप उपस्थित रहें।