Basti News: मंदिर/मस्जिद पर लगे लाउडस्पीकर को हटाया गया

बस्ती 1 जून|योगी सरकार की मंशा और CO हरैया शेषमणि उपाध्याय के आदेश पर उतारा गया लाउडस्पीकर,थाना पैकोलिया SO दुर्गेश कुमार पांडेय ने अपनी टीम के साथ हटवाया लाउडस्पीकर,मंदिर के पुजारी और ग्रामीणों की मौजूदगी में पैकोलिया SO दुर्गेश कुमार पांडेय ने हटवाया लाउडस्पीकर।
सोनहटी के लोगों ने शिव मंदिर के ऊपर से उतारा गया लाउडस्पीकर मौलवी भी रहे उपस्थित,थाना पैकोलिया SO दुर्गेश कुमार पांडेय ने लोगों में समन्वय स्थापित कर लाउडस्पीकर को मंदिर से उतरवाया,उतारे गए लाउडस्पीकर को गांव में बने मदरसे को मौलवी एवं अन्य लोगों की उपस्थिति में पठन-पाठन के लिए दिया।
इस बात पर मुस्लिम बंधुओं द्वारा भी यह आश्वासन दिया गया कि गीष्म कालीन छुट्टी के बाद मस्जिद से उतारा गया लाउडस्पीकर स्कूल के कर्मचारी गण को दिया जाएगा।यह एक अटूट भाईचारे व विश्व कल्याण की भावनाओं को बढ़ावा देने का अनोखा संदेश दिया।पैकोलिया SO दुर्गेश कुमार पांडेय ने गांव की छोटी से छोटी समस्याओं के बारे में उपस्थित लोगों से ली जानकारी।
SO ने कहा कि बेहिचक थाने पर या फोन से दे सूचना की जाएगी मददउपस्थित में, SO दुर्गेश कुमार पांडेय, Si प्रेम शंकर शुक्ल, हेड का0 बिपीन भट्ट, का0 अभिषेक सिंह, जीवन सिंह राजपूत, नवनीत यादव अन्य लोग रहे मौजूद।