Basti News: महिला थाना जनपद पुलिस द्वारा पति-पत्नी के बीच विवाद को सुलझाया,बिछड़े परिवार को मिलाया गया

महिला थाना जनपद पुलिस द्वारा पति-पत्नी के बीच विवाद को सुलझाया,बिछड़े परिवार को मिलाया गया
बस्ती।पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक बस्ती श्री दीपेन्द्र नाथ चौधरी के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी सदर आलोक प्रसाद के कुशल नेतृत्व में थानाध्यक्ष महिला थाना भाग्यवती पाण्डेय द्वारा बिछड़े परिवार को मिलाया गया।राधिका देवी पत्नी राजन विश्वकर्मा ग्राम बेलवा राजा पोस्ट कूपन नगर थाना गौर जनपद बस्ती व विपक्षी राजन विश्वकर्मा पुत्र राम वचन ग्राम बेलवा राजा पोस्ट कूपन नगर थाना गौर जनपद बस्ती के बीच पारिवारिक मनमुटाव चल रहा था, जिसके चलते राधिका देवी पिछले 3 महीने से अपने मायके में रह रही थी । अभी तक दोनों पक्ष एक दूसरे के साथ नहीं रहना चाहते थे । दोनों पक्षों को महिला थानाध्यक्ष भाग्यवती पाण्डेय और महिला हेल्प डेस्क की म0का0 विजयलक्ष्मी चौहान की कोशिशों और समझाने बुझाने पर दोनों एक साथ रहने को तैयार हो गए, सुलहनामा लिखवा कर दोनों पति- पत्नी को महिला थाने से राज़ी-खुशी विदा किया गया ।