Basti News: लालगंज थाने में तैनात सिपाही की सड़क हादसे में मौत,महिला सिपाही घायल

बस्ती|लालगंज थानांतर्गत बनकटी नगर पंचायत ( Bankati NP) के संत रविदास नगर वार्ड (बर्रोहिया कला) के महुली मार्ग पर गुरुवार की रात मुल्जिम की पेशी कराकर लौट रहे सिपाही गोविंद कुमार(35) की ट्राली की चपेट में आने से मौत हो गई।तथा बाइक पर पीछे बैठी महिला सिपाही रानी यादव(27) ( Constable Rani Yadav) गम्भीर रूप से घायल हो गई ।
सूचना पर हमराहियों के साथ पहुंचे थानाध्यक्ष उमाशंकर तिवारी ( Uma Shankar Tiwari ) व महादेवा चौकी इंचार्ज मुकुंद त्रिपाठी ( Mukund Tripathi ) ने दोनों को 108 एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजवाया। जहां चिकित्सक ने गोविंद कुमार ( Govind Kumar ) को मृत घोषित कर दिया तथा रानी का इलाज चल रहा है ।
मृतक सिपाही गोरखपुर जिले के बांसगांव थानांतर्गत…
मृतक सिपाही गोरखपुर जिले के बांसगांव थानांतर्गत भैंसा बाजार के निवासी थे । वहीं महिला आरक्षी रानी यादव देवरिया जिले ( Constable Rani Yadav Deoria) के लार थानांतर्गत भभनौली बारी की रहने वाली है ।