Basti News: साइबर सेल ने ऑनलाइन धोखाधड़ी से पीड़ित रिटायर्ड फौजी के 25000 रुपया कराया वापस

साइबर सेल ने ऑनलाइन धोखाधड़ी से पीड़ित रिटायर्ड फौजी के 25000 रुपया कराया वापस
बस्ती 29 जुलाई।प्रदीप कुमार पुत्र स्व0 दयाराम ग्राम पिपरा हिक्का पो0 वेलहरा थाना कोतवाली जनपद बस्ती द्वारा पुलिस अधीक्षक बस्ती आशीष श्रीवास्तव के सम्मुख प्रस्तुत होकर कहा कि मेरे बैंक खाते से किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा रुपाया निकाल लिया गया था । जालसाजी का शिकार होने और जालसाजों के द्वारा उसके रुपये निकाल लिये जाने के सम्बन्ध में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया गया ।
#BastiPolice साइबर सेल बस्ती द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी से पीड़ित रिटायर्ड फौजी के 25000 रुपया बैंक खाता में वापस कराया गया pic.twitter.com/7Z95yciWQF
— BASTI POLICE (@bastipolice) July 29, 2022
पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रार्थना-पत्र का तत्काल संज्ञान लेते हुए साइबर सेल बस्ती के प्रभारी उप निरीक्षक मजहर खान, का0 मोहन यादव,का0 दीपक कुमार गुप्ता, का0 अभिषेक कुमार त्रिपाठी, का0 घनश्याम यादव, का0 संदीप कुमार, का0 रुपेश यादव, का0 गौरव यादव साइबर सेल बस्ती को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया । जिनके अथक प्रयास से ऑनलाइन के माध्यम से निकाली गयी धनराशि 25000 रुपया प्रदीप कुमार के बैंक खाते में वापस कराया गया । रुपया वापस आने से प्रदीप कुमार द्वारा प्रसन्नता व्यक्त किया गया तथा प्रफुल्लित होते हुए पुलिस अधीक्षक एवं साइबर सेल को धन्यवाद दिया गया ।