IND vs AUS: भारतीय टीम ने सिडनी में खेला ऐतिहासिक ड्रॉ, चोटिल टीम इंडिया के आगे ऑस्ट्रेलिया ने टेके घुटने

सिडनी|भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावसकर ट्रोफी का तीसरा टेस्ट मैच पांचवें दिन सोमवार को ड्रॉ हो गया। भारत को जीत के लिए 407 रन का टारगेट मिला था। भारत ने दूसरी पारी में 5 विकेट पर 334 रन बनाए। आर अश्विन 39 और हनुमा विहारी 23 रन पर नॉटआउट पवेलियन लौटे।
भारतीय टीम चौथे दिन के खेल की समाप्ति तक 2 विकेट पर 98 रन बनाए थे, जबकि अजिंक्य रहाणे (4*) और चेतेश्वर पुजारा (9*) क्रीज पर थे। आज इसी स्कोर से आगे भारत ने खेलना शुरू किया था।
हनुमा को मिला जीवनदान
मिचेल स्टार्क के 18वें ओवर की पांचवीं गेंद पर विकेटकीपर टिम पेन ने हनुमा विहारी को जीवनदान दिया। हनुमा का जब कैच छूटा उस समय वह 15 रन बनाकर खेल रहे थे। पेन ने पांचवें दिन तीसरा कैच ड्रॉप किया।
लाइव अपडेट
सिडनी टेस्ट ड्रॉ
247 गेंद में 50 रन की साझेदारी
हनुमा विहारी और रविचंद्रन अश्विन अपने टेस्ट करियर की आज सबसे बेहतरीन पारी खेलते हुए। शायद संन्यास के बाद दोनों ही इस मैच को अपने करियर का सबसे यादगार सुखद लम्हा बताएंगे। 130 ओवर के बाद भारत का स्कोर: 330/5 हनुमा विहारी (19) और रविचंद्रन अश्विन (39)
अब ऑस्ट्रेलिया को चार ओवर में पांच विकेट चाहिए
अब सिर्फ पांच ओवर का संघर्ष शेष
ऑस्ट्रेलिया को जीतने के लिए पांच विकेट चाहिए तो 319/5 खेल रही भारतीय टीम मैच बचाने के लिए पांच ओवर बिना किसी विकेट खोए खेलना चाहेगी।
#TeamIndia have pulled off the most remarkable DRAW!
The series stands at 1-1
Scorecard – https://t.co/tqS209srjN #AUSvIND pic.twitter.com/2zkWGJZtZG
— BCCI (@BCCI) January 11, 2021
टिन पेन ने छोड़ा मैच का तीसरा कैच
हनुमा विहारी ने जोश हेजलवुड के पारी के 115वें ओवर की अंतिम गेंद पर सिंगल लिया और भारत का टीम स्कोर 300 रन पहुंचा दिया। फिलहाल विहारी 7 और रविचंद्रन अश्विन 24 रन बनाकर खेल रहे हैं। हालांकि हनुमा ने अब तक 106 गेंद खेली हैं।
407 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारत ने चायकाल तक 96 ओवर में 5 विकेट खोकर 280 रन बना लिए हैं। वह अब भी लक्ष्य से 127 रन दूर है। फिलहाल रविचंद्रन अश्विन 7 और हनुमा विहारी 4 रन बनाकर खेल रहे हैं।
पुजारा भी लौटे, हेजलवुड ने बनाया शिकार
जोश हेजलवुड ने चेतेश्वर पुजारा (77) को बोल्ड कर दिया और भारत को बड़ा झटका लगा। पुजारा से काफी उम्मीदें थीं लेकिन वह 205 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 77 रन बनाकर आउट हो गए। भारत का 5वां विकेट 272 के स्कोर पर गिरा।
ऋषभ पंत 97 रन बनाकर आउट हो गए। पंत ने 118 गेंदों पर 12 चौके और 3 छक्के लगाए। उन्होंने चेतेश्वर पुजारा संग चौथे विकेट के लिए 148 रन जोडे़।
लक्ष्य का पीछा करते हुए रोहित शर्मा जब 13 रन पर थे तब जोश हेजलवुड की गेंद पर मैदानी अंपायर ने उन्हें एलबीडब्ल्यू आउट दे दिया। लेकिन, डीआरएस लेने पर अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा। गिल ने धीमी शुरुआत के बाद पैट कमिंस के ओवर में दो चौके मारे और फिर कैमरून ग्रीन पर चौके के साथ 19वें ओवर में टीम के रनों का अर्धशतक पूरा किया। हालांकि जब लग रहा था कि दोनों ओपनर जम चुके हैं तब हेजलवुड की गेंद पर गिल ने विकेटकीपर टिम पेन को कैच थमा दिया। इसी तरह रोहित ने भी 5 फोर और 1 सिक्स मारकर दबदबा बनाना शुरू किया था कि शॉर्ट बॉल पर सिक्स लगाने के चक्कर में बाउंड्री पर लपके गए।
दूसरी पारी में भी भारत की फील्डिंग बेहद खराब रही। मार्नस लाबुशेन (73 रन) ने तीसरे दिन के अपने स्कोर 47 रन में अभी कोई इजाफा भी नहीं किया था कि हनुमा विहारी ने स्क्वॉयर लेग में बुमरा की गेंद पर उनका कैच टपका दिया। रोहित और रहाणे ने भी कैच टपकाए जिसका फायदा स्टीव स्मिथ (81 रन) और ग्रीन (84) ने भरपूर उठाया और टीम को छह विकेट पर 312 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचा दिया।