JEE Advanced Result 2019 live updates: जेईई एडवांस्ड रिजल्ट जारी, कार्तिकेय गुप्ता ने किया टॉप,
JEE Advanced Result 2019 live updates: आईआईटी रुड़की ने जेईई एडवांस 2019 का रिजल्ट जारी कर दिया है। परीक्षा में कार्तिकेय गुप्ता ने टॉप किया है। परीक्षा में भाग लेने वाले परीक्षार्थी जेईई की वेबसाइट jeeadv.ac.in पर जाकर रिजल्ट व रैंक डाउनलोड कर सकते हैं। लेकिन अभी रिजल्ट का लिंक खुल नहीं रहा है। स्टूडेंट्स परेशान हैं। वह बार बार ट्राय कर रहे हैं लेकिन सर्वर एरर दिखा रहा है। इस बीच jeeadv.ac.in पर स्टूडेंट्स को मैसेज दिया गया है कि ओवरलोड की वजह से वेबसाइट नहीं खुल पा रही है। स्टूडेंट्स 11.30 बजे के बाद https://results.jeeadv.ac.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
अब छात्र काउंसिलिंग के लिए अप्लाई कर सकेंगे। ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जोसा) के काउंसिलिंग के आधार पर ही तय होगा कि किस छात्र को किस कोर्स और किस तकनीकी संस्थान (आईआईटी, एनआईटी आदि) में एडमिशन मिलेगा। परीक्षा 27 मई को ऑनलाइन मोड में देश के 155 शहरों के परीक्षा केंद्रों पर सुबह 9 से 12 एवं दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित की गई थी। जो परीक्षार्थी इस परीक्षा में पास होंगे, वह देश भर के प्रतिष्ठित 23 IIT संस्थानों की 11279 सीटों पर एडमिशन ले सकेंगे।
10:59 AM – jeeadv.ac.in पर स्टूडेंट्स को मैसेज दिया गया है कि ओवरलोड की वजह से वेबसाइट नहीं खुल पा रही है। स्टूडेंट्स 11.30 बजे के बाद https://results.jeeadv.ac.in पर अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
10:45 AM – अभी रिजल्ट का लिंक खुल नहीं रहा है। स्टूडेंट्स परेशान हैं।
10:25 AM – – परीक्षा में कार्तिकेय गुप्ता ने टॉप किया है।
10:05 AM – रिजल्ट घोषित हुआ
09:50 AM – 23 IIT का गेटपास दिलाने वाली परीक्षा का परिणाम घोषित होने वाला है। सिर्फ 10 मिनट बाकी रह गए हैं।
08:50 AM – रिजल्ट घोषित होने के बाद ज्वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (जेओएसएए- JoSAA ) तमाम आईआईटी संस्थानों का काउंसलिंग शेड्यूल जारी करेगा। JoSAA जेईई मेन 2019 स्कोर के आधार पर एनआईटी और आईआईआईटी संस्थानों की काउंसलिंग भी आयोजित करेगा। देश की सभी आईआईटी में काउंसलिंग और सीट आवंटन की जिम्मेदारी JoSAA की है।
47 AM – इस साल जेईई-एडवांस्ड परीक्षा कुल 372 अंकों की हुई थी, जिसमें पेपर-1 एवं पेपर-2 दोनों ही 186-186 अंकों के थे।
08:45 AM – NTA वर्ष 2019 से JEE Main का आयोजन वर्ष में दो बार कर रहा है। इससे स्टूडेंट्स को JEE Advanced में बैठने और अपना JEE Main स्कोर बेहतर का करने का दोबारा मौका मिल रहा है। जेईई मेन एग्जाम अब जनवरी और अप्रैल माह में आयोजित हो रहे हैं। दोनों (जनवरी व अप्रैल) जेईई मेन स्कोर के आधार पर JEE Advanced में बैठने के लिए कटऑफ सेट की गई।
JEE Advanced 2019: जेईई एडवांस्ड क्वालीफाई करने को लाने होंगे 35 फीसदी अंक
08:15 AM – जेईई एडवांस क्वालीफाइड छात्र-छात्राओं का नामांकन देश के 23 आईआईटी की 11 हजार सीटों समेत अन्य संस्थानों में लिया जाएगा।
08:10 AM – किस ब्रांच में कितनी सीटें
केमिकल 45, सिविल 59, कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग 117, इलेक्ट्रिकल 104, इलेक्ट्रॉनिक 103, इंजीनियरिंग फिजिक्स 26, इनवॉयरमेंटल साइंस इंजीनियरिंग 40, मैकेनिकल 111, मिनरल 38, माइनिंग 99, माइनिंग मशीनरी 49, पेट्रोलियम 66, मैथ एंड कंप्यूटिंग 46, जियोलॉजी 18, जियो फिजिक्स 19