Kurla Building Collapse: मुंबई: कुर्ला में गिरी चार मंजिला इमारत, बचाव व राहत कार्य जारी, मरने वालों की संख्या 18 हुई

न्यूज डेस्क 28 जून |मुंबई (Mumbai) के कुर्ला इलाके में सोमवार, 27 को देर रात एक चार मंजिला इमारत ढहने की वजह से अब तक 18 लोगों की मौत हो चुकी है. मौके पर सर्च और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया है. एक सीनियर अधिकारी ने कहा कि बिल्डिंग के निवासियों को भवन की स्थिति के बारे में बार-बार चेतावनी दी गई थी, लेकिन उन्होंने वहीं रहने पर जोर दिया. न्यू इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक आधी रात से अब तक 23 लोगों को मलबे से निकाला गया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक बीएमसी संचालित राजावाड़ी अस्पताल के डॉक्टरों ने किशोर प्रजापति (20), सिकंदर राजभर (21), अरविंद राजेंद्र भारती (19), अनूप राजभर (18), अनिल यादव (21) और श्यामू प्रजापति (18) को मृत घोषित कर दिया है.
इससे पहले Sion हॉस्पिटल में चार लोगों को मृत घोषित कर दिया गया था. एनडीआरएफ की टीम ने मलबे में दबी एक महिला को बचाया.
पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर अश्विनी भिड़े ने कहा कि बीएमसी ने मुंबई नगर निगम अधिनियम के तहत 2013 से बार-बार इमारत को मरम्मत के लिए और फिर इसे खाली करने और विध्वंस के लिए नोटिस जारी किया था.
उन्होंने दावा किया कि बीएमसी की चेतावनियों और इमारत को खाली कराने की कोशिशों के बावजूद लोग उसमें रह रहे थे.
Rs 5 lakh to be given to the family of the deceased & the injured will be given free treatment. The incident will be investigated & action will be taken against those responsible. A meeting has been called to ensure that such incident doesn't happen again: Maha Min Subhash Desai pic.twitter.com/gmFueZGcPo
— ANI (@ANI) June 28, 2022
मंत्री सुभाष देसाई ने कहा कि मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपए की सहायता दी जाएगी और घायलों का नि:शुल्क इलाज कराया जाएगा। घटना की जांच की जाएगी और जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसी घटना दोबारा न हो यह सुनिश्चित करने के लिए बैठक बुलाई गई है।
आदित्य ठाकरे ने घटना स्थल दौरान किया
महाराष्ट्र के पर्यावरण और पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने भी घटनास्थल का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं यहां कल रात भी आया था और बचाव अभियान जारी है. यहां से 2-3 लोग जिंदा निकले हैं, शायद और भी लोग निकल सकते हैं.
It is my earnest request to Mumbaikars residing in dilapidated accommodations, to please take the notice from @mybmc and other authorities seriously and vacate the premises at the earliest. It can be of great help during such unfortunate circumstances pic.twitter.com/3CmUTbNUZv
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) June 28, 2022
मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि मलबे से सभी नागरिक जिंदा निकलें, उन्होंने कहा कि इस मामले में कार्रवाई तो होगी लेकिन फिलहाल पहली प्राथमिकता रेस्क्यू ऑपरेशन है.
इसके अलावा उन्होंने कहा कि साल 2016 में इस इमारत को C1 की श्रेणी दी गई थी, लेकिन उसके बाद यह इमारत C2 के कैटेगरी में आ गई.
#UPDATE कुर्ला में इमारत ढहने की घटना में मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है।#KurlaBuildingCollapse
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 28, 2022
इसके पहले भी हुए हैं हादसे
बता दें कि इस महीने मुंबई में इमारत गिरने की यह तीसरी बड़ी घटना है. 23 जून को चेंबूर इलाके में एक दो मंजिला औद्योगिक ढांचे का स्लैब गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए.
इसके अलावा 9 जून को बांद्रा में एक तीन मंजिला आवासीय इमारत गिर गई थी, जिसमें एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई और 18 अन्य घायल हो गए थे.