Live: IIT मद्रास में बोले PM मोदी, आपका इनोवेशन देश की 5 ट्रिलियन अर्थव्यवस्था के सपने को साकार करेगा
आईआईटी मद्रास के दीक्षांत समारोह में शिरकत करने चेन्नई पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2019 लोकसभा चुनाव के बाद पहली बार तमिलनाडु आया हूं। वे चेन्नई एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने कहा, “चुनाव के बाद पहली बार आपके राज्य में हूं। चेन्नई आकर हमेशा खुशी होती है। गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए आपका धन्यवाद।”
PM Modi at 56th convocation of IIT-Madras: I just returned from the US. During this visit, I met a lot of heads of states, innovators& investors. In our discussions, there was one thing common, it was our vision about new India & confidence in abilities of young people of India. pic.twitter.com/kJrYYKUurK
— ANI (@ANI) September 30, 2019
पीएम मोदी ने कहा, “देश को महान बनाना सिर्फ सरकार का काम नहीं है बल्कि यह भारत के 130 करोड़ लोगों की भी जिम्मेदारी है। विश्व को भारत से बहुत उम्मीदें हैं, हम देश को इतना महान बनाएंगे कि यह दुनिया के लिए उपयोगी साबित हो।”
Prime Minister Narendra Modi at 56th convocation of Indian Institute of Technology (IIT)-Madras: I urge my student friends to join me to applaud your teachers, parents and support staff with standing ovation. #TamilNadu pic.twitter.com/4u3qTcQdj3
— ANI (@ANI) September 30, 2019
इस दौरान पीएम मोदी ने अपनी अमेरिकी यात्रा का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “मेरी अमेरिका यात्रा के दौरान जब मैंने तमिल भाषा में कुछ कहा और दुनिया को यह बताया कि तमिल दुनिया की प्राचीन भाषा है, तो उसके बाद अमेरिका में यह भाषा बातचीत का केंद्र बन गई।”
इससे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को आईआईटी मद्रास के दीक्षांत समारोह के उनके भाषण के लिए सुझााव मांगे। मोदी सोमवार को चेन्नई में समारोह को संबोधित करने वाले हैं। सिंगापुर-भारत हैकथॉन के पुरस्कार वितरण समारोह में भी वह शिरकत करेंगे। मोदी ने ट्वीट किया, ”मैं आईआईटी मद्रास दीक्षांत समारोह में शिरकत करने चेन्नई जाऊंगा। मैं भारत के कुछ सबसे प्रतिभाशाली युवाओं से मिलने को उत्साहित हूं।”
#WATCH PM at Indian Institute of Technology (IIT)-Madras: Here, the mountains move&rivers are stationary. We are in Tamil Nadu which has a special distinction, it is home to the oldest language in the world&it is home to one of the newest language in India, the IIT-Madras lingo pic.twitter.com/i2x2IUVXOa
— ANI (@ANI) September 30, 2019
PM Modi Chennai Visit Live Updates
* IIT मद्रास के दीक्षांत समारोह में बोली पीएम मोदी, “अमेरिका में विश्व नेताओं, उद्योगपतियों के साथ मेरी बैठकों में भारत को लेकर आशावाद और इसके युवकों में विश्वास का उल्लेख हुआ।”
* मोदी ने विभिन्न समाधानों के साथ हैकाथन में भाग लेने वालों की सराहना करते हुए कैमरा संबंधी एक नवोन्मेष का जिक्र किया और कहा कि यह संसद में उपयोगी होगा। उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद लोगों के ठहाकों के बीच कहा, ”मुझे मुख्य रूप से वह कैमरा अच्छा लगा जो बताता है कि कौन ध्यान दे रहा है। आप जानते हैं कि अब क्या होगा- मैं संसद के अपने अध्यक्ष (ओम बिरला) से बात करूंगा… और मुझे भरोसा है यह सांसदों के लिए बहुत लाभकारी होगा।”
* प्रधानमंत्री मोदी ने ‘आईआईटी-मद्रास में ‘सिंगापुर इंडिया हैकाथन 2019 में कहा, ”हम दो बड़े कारणों से नवोन्मेष को प्रोत्साहित कर रहे हैं। पहला कारण यह है कि हम भारत की समस्याओं को सुलझाने के लिए आसान समाधान चाहते हैं ताकि जीवन सरल हो सके।” उन्होंने कहा, ”दूसरा कारण यह है कि हम भारत के लोग, पूरी दुनिया के लिए समाधान तलाशना चाहते हैं। वैश्विक स्तर पर प्रयोग होने वाले भारतीय समाधान। यह हमारा लक्ष्य एवं प्रतिबद्धता है।”
* मोदी ने कहा कि स्कूलों से लेकर उच्च शिक्षा और अनुसंधान तक, एक ऐसा पारिस्थितिकी तंत्र पैदा किया जा रहा है जो नवोन्मेष का माध्यम बन गया है। देश तीन शीर्ष स्टार्टअप पारिस्थितिकी तंत्रों में से एक है। उन्होंने कहा कि भारत 5000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहा है और नवोन्मेष एवं स्टार्टअप इसमें अहम भूमिका निभाएंगे।
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को देश के नवोन्मेष पारिस्थितिकी तंत्र की सराहना की और कहा कि भारत वैश्विक स्तर पर उपयोग हो सकने वाले समाधान मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है।
* सिंगापुर-भारत हैकथॉन कार्यक्रम में पहुंच पीएम मोदी ने कहा, “आप पिछले 36 घंटों से सिंगापुर-भारत हैकथॉन में काम कर रहे हैं और मैं बिल्कुल भी आपके चेहरे पर थकान नहीं देख रहा हूं, बल्कि सभी तरोताजा लग रहे हैं। आपके चेहरे पर अपने टास्क को सही से पूरा किए जाने की संतुष्टि मुझे नजर आ रही है। मुझे लगता है कि संतुष्टि का भाव चेन्नई के खास ब्रेकफास्ट से आती है।”
* पीएम मोदी ने अपनी अमेरिकी यात्रा का जिक्र करते हुए कहा, मेरी अमेरिका यात्रा के दौरान जब मैंने तमिल भाषा में कुछ कहा और दुनिया को यह बताया कि तमिल दुनिया की प्राचीन भाषा है, तो उसके बाद अमेरिका में यह भाषा बातचीत का केंद्र बन गई।”
* पीएम मोदी ने कहा कि देश को महान बनाना सिर्फ सरकार का काम नहीं है बल्कि यह भारत के 130 करोड़ लोगों की भी जिम्मेदारी है।
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चेन्नई में कहा कि विश्व को भारत से बहुत उम्मीदें हैं, हम देश को इतना महान बनाएंगे कि यह दुनिया के लिए उपयोगी साबित हो।
* चेन्नई एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने कहा, “चुनाव के बाद पहली बार आपके राज्य आया हूं। यहां आकर हमेशा खुशी होती है। गर्मजोशी से स्वागत करने के लिए आपका धन्यवाद।”
* आईआईटी मद्रास के दीक्षांत समारोह में शामिल होने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चेन्नई पहुंचे।
Tamil Nadu: Prime Minister Narendra Modi at 56th convocation of Indian Institute of Technology (IIT) Madras. Union HRD Minister Ramesh Pokhriyal Nishank, Tamil Nadu Chief Minister Edappadi K Palaniswami & Dy Chief Minister O Panneerselvam also present. pic.twitter.com/unSeKofAIr
— ANI (@ANI) September 30, 2019
एक दिन पहले रविवार (29 सितंबर) को पीएम मोदी ने आईआईटी छात्रों और पूर्व आईआईटी छात्रों से उनके भाषण को लेकर सुझाव मांगे थे। प्रधानमंत्री ने उनसे ‘नमोएप’ पर अपने विचार साझा करने को कहा था। सिंगापुर-भारत हैकथॉन पुरस्कार समारोह पर एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा था, ” मैं कल (सोमवार को) चेन्नई में हैकथॉन के पुरस्कार वितरण सामरोह में भी हिस्सा लूंगा।”