Miss Universe 2021: इस सवाल का जवाब देकर हरनाज कौर संधू बनी ब्रह्मांड सुंदरी; जानिए

नई दिल्ली, 13 दिसंबर| भारत की बेटी हरनाज कौर संधू ने मिस यूनिवर्स 2021 का ताज अपने नाम करते हुए पूरी दुनिया में देश का नाम रौशन किया है। चंडीगढ़ की रहने वाली 21 साल की हरनाज ने इजराइल के इलियट में आयोजित हुई 70वीं मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में अपने जवाब से इतिहास रचते हुए ब्रह्माण्ड सुंदरी का खिताब अपने नाम किया है। 21 साल बाद मिस यूनिवर्स का खिताब भारत को मिला है। ऐसे में जानिए वो कौनसा सवाल था, जिसका जवाब देकर जीता खिताब जीता।
तीसरी मिस यूनिवर्स बनीं हरनाज कौर संधू
हरनाज कौर संधू अब सुष्मिता सेन और लारा दत्ता के साथ तीसरी भारतीय महिला बन गई हैं, जिन्होंने इस खिताब को जीतकर दुनिया में भारत का मान बढ़ाया है। इससे पहले मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता में भारत ने दो बार अपनी जगह बनाई थी और अब इस लिस्ट में हरनाज भारत की ओर से तीसरी मिस यूनिवर्स हैं। साल 1994 में सुष्मिता सेन ने इस ताज को अपने नाम किया था। वहीं उसके बाद साल 2000 में लारा दत्ता ने खिताब जीता। अब हरनाज कौर संधू ने यह कमाल करके दिखाया है।
75 से ज्यादा कंटेस्टेंट को पछाड़ा
दरअसल, इसी पूरी प्रतियोगिता में 75 से ज्यादा खूबसूरत और प्रतिभाशाली कंटेस्टेंट ने हिस्सा लिया था, जिसमें से टॉप 3 में भारत के साथ साउथ अफ्रीका और पराग्वे की कंटेस्टेंट भी थी, लेकिन दोनों को पछाड़ते हुए हरनाज कौर संधू ने इस खिताब को अपने नाम किया, जबकि पराग्वे की पहली और दक्षिण अफ्रीका की कंटेस्टेंट दूसरी रनर-अप रहीं।
इससे पहले फाइनल राउंड के अंतिम सवाल के दौरान भारत, पराग्वे और दक्षिण अफ्रीका के टॉप 3 प्रतियोगियों से पूछा गया कि वे आज की युवा महिलाओं को दबाव से निपटने के लिए क्या सलाह देंगी?
मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने के बाद देश और दुनिया को शुक्रिया बोलीं हरनाज कौर संधू #MissUniverse2021 #missuniverseindia2021 #MissUniverseindia pic.twitter.com/igjxnwwFNL
— News24 (@news24tvchannel) December 13, 2021
शानदार जवाब के साथ जीता ताज
इस सवाल का भारत की हरनाज कौर संधू ने इतना खूबसूरत जवाब दिया कि उनको मिस यूनिवर्स 2021 का ताज जीतने से कोई नहीं रोक सका। अपने जवाब में हरनाज संधूने कहा कि मुझे लगता है कि आज की युवा पर सबसे बड़ा दबाव उनका खुद पर भरोसा करना है। उन्होंने कहा कि आपको खुद पर यह भरोसा करना होगा कि आप यूनिक हैं और यही आपको खूबसूरत बनाती है। इससे बाहर निकलिए खुद के लिए आवाज उठाइए, क्योंकि आप ही अपने जिंदगी के सबसे बड़े लीडर हैं।मैं अपने आप पर विश्वास करती हूं और इसीलिए मैं आज यहां पर खड़ी हूं।उन्होंने इस शानदार जवाब के साथ ही इस साल का खिताब अपने नाम कर लिया।
पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 ने की ताजपोशी
हरनाज कौर संधू की ताजपोशी मेक्सिको की पूर्व मिस यूनिवर्स 2020 एंड्रिया मेजा ने की। इस इवेंट का हिस्सा बनने भारत से दीया मिर्जा भी पहुंचीं। वहीं उर्वशी रौतेला ने इस बार इस प्रतियोगिता को जज किया। आपको बता दें कि मॉडलिंग के साथ-साथ हरनाज एक्टिंग की दुनिया में भी कदम रख चुकी हैं। वो जल्दी ही पंजाबी फिल्म ‘यारा दियां पू बारां’ और ‘बाई जी कुट्टांगे’ में नजर आएंगी हैं।वहीं इस प्रतियोगिता में पराग्वे की 22 साल की नादिया फरेरा दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि दक्षिण अफ्रीका की 24 वर्षीय लालेला मसवाने तीसरे स्थान पर रहीं।
FINAL STATEMENT: Paraguay. #MISSUNIVERSE
The 70th MISS UNIVERSE Competition is airing LIVE around the world from Eilat, Israel on @foxtv pic.twitter.com/bYuCl5uGaT
— Miss Universe (@MissUniverse) December 13, 2021
इस सवाल का भारत की हरनाज कौर संधू ने इतना खूबसूरत जवाब दिया कि उनको मिस यूनिवर्स 2021 का ताज जीतने से कोई नहीं रोक सका। अपने जवाब में हरनाज संधूने कहा कि मुझे लगता है कि आज की युवा पर सबसे बड़ा दबाव उनका खुद पर भरोसा करना है। उन्होंने कहा कि आपको खुद पर यह भरोसा करना होगा कि आप यूनिक हैं और यही आपको खूबसूरत बनाती है। इससे बाहर निकलिए खुद के लिए आवाज उठाइए, क्योंकि आप ही अपने जिंदगी के सबसे बड़े लीडर हैं।मैं अपने आप पर विश्वास करती हूं और इसीलिए मैं आज यहां पर खड़ी हूं।उन्होंने इस शानदार जवाब के साथ ही इस साल का खिताब अपने नाम कर लिया।
WHO ARE YOU? #MISSUNIVERSE pic.twitter.com/YUy7x9iTN8
— Miss Universe (@MissUniverse) December 13, 2021
जानिए कौन हैं मिस यूनिवर्स हरनाज
पंजाब के चंडीगढ़ की रहने वाली 21 साल की हरनाज संधू एक मॉडल हैं। मॉडलिंग के अलावा हरनाज का फिटनेस और योगा भी फुल फोकस है। हरनाज ने साल 2017 में मिस चंड़ीगढ़ का खिताब जीता था। फिर साल 2018 में उन्होंने मिस मैक्स इमर्जिंग स्टार इंडिया का भी खिताब अपने नाम किया। इन दो प्रतियोगिताओं को जीतने के बाद हरनाज ने मिस इंडिया 2019 में हिस्सा लिया। जहां वे टॉप 12 तक जगह बनाने में कामयाब हुईं।
हरनाज को फिल्मों का है शौक
हरनाज कौर संधू को फिल्मों का बहुत शौक है। मिस यूनिवर्स 2021 का खिताब जीतने से पहले ही उनके पास दो पंजाबी फिल्में थीं। ”यारा दिया पू बरन” और ”बाई जी कुट्टंगे”हरनाज की ये दो पंजाबी फिल्में साल 2022 में रिलीज होने वाली हैं।
The new Miss Universe is…India!!!! #MISSUNIVERSE pic.twitter.com/DTiOKzTHl4
— Miss Universe (@MissUniverse) December 13, 2021
तीसरी बार भारत ने जीता मिस यूनिवर्स का खिताब
21 वर्षीय हरनाज कौर संधू ने इजराइल के इलियट में आयोजित 70वें मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर भारत को तीसरी बार ये टाइटल दिया है। हरनाज कौर संधू से पहले 2000 में लारा दत्ता मिस यूनिवर्स बनी थीं। जिसके ठीक 21 साल बाद हरनाज कौर संधू मिस यूनिवर्स बनी हैं। लारा और हरनाज के अलावा, सुष्मिता सेन ने 1994 में मिस यूनिवर्स खिताब जीता था।
चंडीगढ़: हरनाज संधू के मिस यूनिवर्स बनने पर परिवारवालों ने खुशी जताई।
हरनाज़ संधु की मां डॉ. रवींद्र संधू ने बताया, "हमारे लिए ये बेहद गर्व की बात है। इस खुशी को मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती। वो शूरू से जो ठानती थी उसे पूरा करती थी।" pic.twitter.com/4KIPJsPj2h
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 13, 2021
मिस यूनिवर्स बनने के बाद क्या बोलीं हरनाज कौर संधू
न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए, हरनाज कौर संधू ने कहा, ”यह सब अब सपना नहीं असली लगता है और मैं इसे शब्दों में नहीं बता सकती। मैं भगवान और हर उस व्यक्ति की आभारी हूं जो मेरी यात्रा का हिस्सा रहे हैं। लेकिन इस टाइटल के साथ एक विरासत को अत्यंत दृढ़ संकल्प और जुनून के साथ आगे बढ़ाने की एक बड़ी जिम्मेदारी भी आती है।’ इसी इंटरव्यू में उन्होंने यह भी कहा कि इजराइल में हो रही प्रतियोगिता को वह भारत और इस्राइल के बीच संबंधों को मजबूत करने के एक महान अवसर के रूप में देखती हैं।