NZ VS PAK: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, दूसरे टेस्ट से भी बाहर हुआ सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan Cricket Team) की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है. टीम के सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक (Imam Ul Haq) अंगूठे में चोट के कारण न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच की टीम से बाहर हो गए है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने यह जानकारी देते हुए कहा कि हक रविवार को घर लौटेंगे और रिहैब के लिए लाहौर स्थित हाई परफोर्मेंस केन्द्र में रहेंगे. इमाम को यह चोट क्वींसटाउन में प्रैक्टिस सेशन के दौरान लगी थी. न्यूजीलैंड दौरे पर पाकिस्तान की टीम खिलाड़ियों के चोटिल होने से परेशान है.
न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच शुरू हो चुका है. पहले टेस्ट के पहले दिन कप्तान केन विलियमसन और रॉस टेलर की मजबूत पारियों की बदौलत न्यूजीलैंड टीम ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट के नुकसान पर 222 रन बना लिए हैं. टॉस जीतकर पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद रिजवान ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया. पाक के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी के कप्तान के फैसले को सही साबित करते हुए सिर्फ 13 के स्कोर पर दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट कर दिया. टॉम लाथम चार रन बनाकर पारी की तीसरी गेंद पर ही रवाना हो गए जबकि टॉम ब्लंडेल पांच रन बनाकर आउट हुए.
कप्तान बाबर आजम भी चोट के कारण टी-2 सीरीज के बाद आज से शुरू हुए पहले टेस्ट में नहीं खेल सके जबकि हरफनमौला शादाब खान अगले महीने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू सीरीज में भी नहीं खेल सकेंगे. बोर्ड ने बताया कि बाबर ने अभ्यास शुरू कर दिया है लेकिन तीन जनवरी से शुरू होने वाली सीरीज के दूसरे टेस्ट में उनकी भागीदारी पर फैसला दो जनवरी को होगा.