PM मोदी के साथ राजस्थान की पायल को मिला चेंज मेकर , नोवेल विजेता कैलाश सत्यार्थी बोले- हमें गर्व
अमेरिका में बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन की ओर से गोलकीपर ग्लोबल गोल्स अवॉर्ड्स कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंंद्र मोदी के अलावा एक और भारतीय को ‘चेंजमेकर अवॉर्ड’ मिला है। राजस्थान में बाल श्रम और बाल विवाह को खत्म करने के लिए चलाए जा रहे अभियान के लिए पायल जांगिड़ ने यह अवॉर्ड प्राप्त कर देश को गौरवान्वित किया है।
Payal Jangid received the Changemaker Award at tonight’s Goalkeepers Global Goals Awards. This award recognizes her campaign to end child labor and child marriage. pic.twitter.com/OV3U16ERmF
— Gates Foundation (@gatesfoundation) September 25, 2019
समाज में बदलाव लाने के लिए राजस्थान की पायल जांगिड़ को ‘चेंजमेकर अवार्ड’ से सम्मानित किया है। दरअसल, बिल एंड मिलिंडा गेट्स फाउंडेशन ने समाज में बदलाव लाने के लिए दो भारतीयों को सम्मानित किया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी ग्लोबल गोल कीपर्स अवॉर्ड दिया है।
Payal Jangid on receiving 'Changemaker Award' for her campaign to end child labor&child marriage in Rajasthan, at Goalkeepers Global Goals Awards: I'm extremely happy, PM also got this award.The way I've eradicated these problems in our village, want to do same globally. #NewYork pic.twitter.com/OC6p4wifo3
— ANI (@ANI) September 25, 2019
अवॉर्ड हासिल करने पर पायल ने कहा कि मैं बेहद खुश हूं, पीएम को भी यह पुरस्कार मिला। जिस तरह से हमने हमारे गांव में इन समस्याओं को खत्म किया है, मैं चाहती हूं कि विश्व स्तर पर भी ऐसा ही करने के लिए।
नोबेल पुरस्कार विजेता कैलाश सत्यार्थी ने पायल के अवॉर्ड हासिल करने पर कहा कि पायल ने आज हमें गौरवान्वित किया है, वह उन युवा महिलाओं में से एक हैं जो भारत और अन्य जगहों पर बच्चों के शोषण के मामले में सबसे आगे हैं। वह उन सहासी बच्चों में से हैं जिन्होंने बाल विवाह करने से साफ इनकार कर दिया। उन्हें देख आसपास के गांवों के बच्चों में भी यहीं सहास आया है।
Nobel Laureate Kailash Satyarthi: Payal made us proud today, she is one of those young ladies who are on the forefront against exploitation of children in India & elsewhere. She was courageous to refuse her marriage, & of other children in village & neighboring villages. #NewYork https://t.co/xFZy59Gyd1 pic.twitter.com/SW1AyCFZ3z
— ANI (@ANI) September 25, 2019
बचपन में ही शादी करवा चाहते थे पायल के घरवाले
राजस्थान की रहने वाली पायल जांगिड का उनके घर वाले बचपन में ही शादी करवाना चाहते थे। पायल अपने घरवालों के इस फैसले के खिलाफ खड़ी हो गई और उन्होंने शादी करने से इनकार कर दिया। इसी के साथ पायल जांगिड बाल अधिकारों के लिए संघर्ष करने वाली लड़कियों के लिए प्रतीक बन गई।
New York: Prime Minister Narendra Modi receives 'Global Goalkeeper Award' for the 'Swachh Bharat Abhiyan', from the Bill and Melinda Gates Foundation. Award presented by Bill Gates. pic.twitter.com/Ty1vn92ADg
— ANI (@ANI) September 25, 2019
ये पुरस्कार करोड़ों भारतीयों का: पीएम मोदी
जानकरी के लिए बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को स्वच्छ भारत अभियान के लिए बिल और मेलिंडा गेट्स फाउंडेशन से अवार्ड मिला है। पीएम मोदी को ग्लोबल गोलकीपर अवॉर्ड बिल गेट्स ने दिया। पुरस्कार मिलने पर पीएम मोदी ने कहा कि ये सम्मान मेरा नहीं बल्कि उन करोड़ों भारतीयों का है जिन्होंने स्वच्छ भारत के संकल्प को न केवल सिद्ध किया बल्कि अपनी रोजमर्रा की जिंदगी में ढाला भी है।
उन्होंने आगे कहा कि महात्मा गांधी की 150 जन्म जयंती पर मुझे ये अवार्ड दिया जाना मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से भी बहुत महत्वपूर्ण है। ये इस बात का प्रमाण है कि अगर 130 करोड़ लोगों की जनशक्ति, किसी एक संकल्प को पूरा करने में जुट जाए, तो किसी भी चुनौती पर जीत हासिल की जा सकती है।