Rainy day: बिजली गिरने से चारा काटने गई महिला की मौत, मासूम बेटा झुलसा
बस्ती |उत्तर प्रदेश में जनपद बस्ती के थाना क्षेत्र के बसंतपुर ग्राम पंचायत के धमरनगर टोला निवासी एक महिला की बिजली गिरने से मौत हो गई, जबकि उसका बेटा झुलस गया।
फातमा बानो (30) अपने गोद में डेढ़ वर्षीय बेटे दिलकश और पति अजमत अंसारी के साथ गांव के सिवान में पशुओं के लिए चारा काटने और बकरी चराने गई थी। इसी बीच अचानक बारिश होने लगी।
बारिश से बचने के लिए सभी एक पेड़ के नीचे चले गए। इसी दौरान अचानक तेज गड़गड़ाहट के साथ पेड़ पर बिजली गिरी तो फातमा बानो उसकी चपेट में आकर झुलस गई। उनके साथ उनका बेटा भी झुलस गया। वहीं पति सुरक्षित बच गया।