TGT PGT भर्ती 2020: यूपी टीजीटी व प्रवक्ता भर्ती के लिए संशोधित विज्ञापन 31 दिसंबर तक

प्रयागराज |प्रतियोगी छात्रों ने गुरुवार को 11 सूत्रीय मांगों को लेकर उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड पर प्रदर्शन किया। छात्रों के दबाव को देखते हुए उप सचिव ने छात्रों के कुछ मांगों को जल्द पूरा करने का आश्वसन दिया। इसके बाद प्रतियोगी छात्रों ने प्रदर्शन समाप्त किया। प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक (टीजीटी) एवं प्रवक्ता की निरस्त भर्ती के लिए संशोधित पदों का विज्ञापन दिसंबर के अंत तक जारी कर देगा। यह आश्वासन उप सचिव नवल किशोर ने दिया। उन्होंने कहा कि संशोधित भर्ती के लिए विज्ञापन 31 दिसंबर तक घोषित कर दिया जाएगा।
उन्होंने यह भी आश्वासन दिया कि नए विज्ञापन में चयन बोर्ड की बैठक में तदर्थ शिक्षकों को दिए जाने वाले भारांक पर फैसला लिया जाएगा। प्रतियोगी छात्र 20 अंक से अधिक भारांक नहीं दिए जाने की मांग कर रहे थे। चयन बोर्ड के घेराव दौरान विक्की खान, आनंद यादव, रमेश कुमार, परमानंद पाठक, प्रमोद कुमार, भुनेश्वर प्रताप सिंह ने चयन बोर्ड उप सचिव से वार्ता की। वार्ता के दौरान उप सचिव ने आश्वासन दिया कि तदर्थ शिक्षकों की रिक्तियां मूल विज्ञापन में जोड़ी जाएंगी। इन भर्तियों का विवरण, पदों की संख्या अधियाचन मिलने के बाद प्रकाशित किया जाएगा।