UP:अवैध असलहा से फायरिंग करता दूल्हे का वीडियो वायरल,हुआ गिरफ्तार

बाबरी (शामली)। अवैध असलहा से फायरिंग करते हुए दूल्हे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुुआ था। पुलिस ने पहचान कर आरोपी दूल्हा और उसके भाई के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी जो कि अल्प समय मे गिरफ्तार कर लिया गया।
मंगलवार को बाबरी क्षेत्र में सोशल मीडिया पर घुड़चढ़ी के दौरान दूल्हे का अवैध हथियार (मस्कट) से फायरिंग करने का वीडियो वायरल हो गया। पुलिस ने वायरल वीडियो पर संज्ञान लेकर उसकी जांच पड़ताल शुरू की। बाबरी थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह ने बताया कि जांच में वीडियो क्षेत्र के गांव गोगवान का पाया गया। यह वीडियो 24 नवंबर का बताया गया है। दूल्हा बने युवक की पहचान गांव गोगवान के मोहित के रूप में हुई। वायरल वीडियो में दूल्हे का भाई चीनू भी हाथ में अवैध हथियार लिए हुए दिख रहा है। थानाध्यक्ष ने बताया कि उनकी तरफ से बाबरी थाने पर मोहित व चीनू के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया धा। आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस की दो टीमें लगी हुई थी। एसपी सुकीर्ति माधव ने बताया कि अवैध असलहा से फायरिंग करते हुए दूल्हे का वीडियो वायरल होने का मामला संज्ञान में आया है। वीडियो में दिख रहे दूल्हे की पहचान कर ली गई थी जो कि अब गिरफ्तार किया जा चुका है।