UP:पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती द्वारा जनपद बस्ती में समीक्षा गोष्ठी का आयोजन

बस्ती|शासन द्वारा नामित नोडल पुलिस अधिकारी अनिल कुमार राय पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र बस्ती द्वारा जनपद बस्ती में समीक्षा गोष्ठी की गयी ।
आईजी द्वारा पुलिस लाइन्स स्थित सभागार में जिलाधिकारी बस्ती आशुतोष निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक बस्ती हेमराज मीना व अन्य उच्चाधिकारीगणों के साथ समीक्षा बैठक की । जिसमें किसान संगठनों के संदर्भ में उनकी समस्याओं का समाधान कर उनसे संवाद स्थापित कर अपने गांव/कस्बे में ही रहने के लिए कार्य योजना बनाये जाने, प्रमुख किसान नेताओं की सूची तैयार कर संवाद बनाने हेतु वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किये ।
आइजी ने कहा कि किसानों की समस्याओं के निस्तारण के संबंध में किसान नेताओं से बातचीत की जाई। उनसे संवाद स्थापित कर उन्हें अपने गांव व कस्बों में ही रहने के लिए कहा जाए। प्रमुख किसान नेताओं की सूची तैयार कर संवाद स्थापित करने के लिये वरिष्ठ अधिकारियों को निर्देशित किया। किसानों से ग्राम स्तर पर संवाद कर गांव में ही उनकी समस्याओं से संबंधित ज्ञापन लेकर स्थानीय स्तर पर ही समस्याओं का समाधान करने का आइजी ने निर्देश दिया। विकास एवं अन्य विभागों से जुड़े अधिकारियों को किसानों से लगातार संवाद बनाए रखने को कहा।
किसानों से ग्राम स्तर पर संवाद कर गांव में ही किसानों की समस्याओं का ज्ञापन लेकर स्थानीय स्तर पर ही समस्याओं का समाधान करने व विकास एवं अन्य विभागों से जुड़े अधिकारियों को किसानों से संवाद हेतु निर्देशित किये । कोविड के नये स्ट्रेन के खतरे के दृष्टिगत कोविड-19 के गाईड लाइन का पूर्ण रूप से पालन कराया जाय, अवांछित/आपराधिक तत्वों के प्रवेश को रोकने के लिए समुचित सुरक्षा प्रबंध सभी स्थानों पर सुनिश्चित करने हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिये ।