UP:बस्ती जिले में बिजली विभाग के जेई अभिषेक ओझा को एंटी करप्शन ने घूस लेते किया गिरफ्तार

बस्ती |एंटी करप्शन यूनिट गोरखपुर की टीम ने पुरानी बस्ती सब स्टेशन के अवर अभियंता को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया। टीम आरोपी जेई को लेकर कोतवाली पहुंची। कोतवाल रामपाल यादव ने बताया कि एंटी करप्शन प्रभारी रामधारी मिश्र की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। विद्युत विभाग के सब स्टेशन पुरानी बस्ती में अभिषेक ओझा जेई के पद पर कार्यरत हैं।
शिकाकतकर्ता सुधाकर पांडेय, निवासी जामडीह कोतवाली ने बताया कि पांडेय बाजार में एक दुकान खोल रहे हैं। इसके लिए विद्युत कनेक्शन लेने का आवेदन किया था। नियमानुसार 22 सौ रुपये का शुल्क जमा कर एक किलोवॉट का कनेक्शन मिलना चाहिए। लेकिन जेई ने उनसे दस हजार रुपये की डिमांड की थी।
घूस मांगने की शिकायत उन्होंने खुद एंटी करप्शन गोरखपुर यूनिट के कार्यालय में जाकर की। इसके बाद गुरुवार को टीम ने बस्ती आने का समय निर्धारित किया था। गुरुवार को दिन में पुरानी बस्ती सब स्टेशन परिसर में घूस लेते हुए जेई को ट्रेप करने की योजना बनी। सादी वार्दी में टीम संग पहुंचे सुधाकर पांडेय ने कार्यालय परिसर में जेई को रिश्वत में मांगी गई रकम सौंपी और टीम ने इसी दौरान पकड़ लिया।
महकमे में मचा हड़कंप पुरानी बस्ती सब स्टेशन के अवर अभियंता के कनेक्शन देने के लिए घूस लेते रंगे हाथ पकड़े जाने की खबर आग की तरह महकमे में फैल गई। पहले तो बचाव के लिए विभाग के कई जेई दौड़कर कोतवाली पहुंचे लेकिन जब मामला गंभीर लगा तो दबे पांव वापस हो लिए। फिलहाल यह घटना चर्चा का विषय बनी हुई है।