UP:मृतक हियुवा नेता सहित बस्ती में मिले 31 नए कोरोना पॉजिटिव, मृतकों की संख्या हुई 27
बस्ती| जिले में कोरोना के 31 नए पॉजिटिव केस आए हैं। इस प्रकार जिले में कोरोना पॉजिटव मरीजों की कुल संख्या 877 पहुंच गई है। शुक्रवार को 44 पॉजिटिव मरीजों की तीसरी रिपोर्ट निगेटिव आई है। इन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें:बस्ती:कोरोना संक्रमण से हिन्दू युवा वाहिनी के जिला प्रभारी अज्जू हिंदुस्तानी की मौत
इस प्रकार अब तक कुल 513 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। जिले में मृतकों की संख्या 27 तो एक्टिव मरीजों की संख्या 337 हो गई है। उक्त की पुष्टि डीएम आशुतोष निरंजन ने की है।