UP के मिर्ज़ापुर में तीन बच्चों को मारकर उनकी आंखें निकाल ली गईं?

हाइलाइट्स:
- यूपी के मिर्जापुर जिले में तीन बच्चों की संदिग्ध मौत से उठे सवाल
- 1 दिसंबर को बारात की विदाई के बाद बेर खाने निकले थे बच्चे
- परिवार वालों ने बच्चों की हत्या की आशंका जताई, जांच जारी
- मिर्जापुर पुलिस ने आंख निकाले जाने की बात को अफवाह कहा
मिर्ज़ापुर|01 दिसंबर की रात यहां एक शादी थी. उस शादी में आई बारात को विदा करके अगले दिन दोपहर में तीन बच्चे नज़दीकी कुशियरा जंगल में बेर खाने गए. ये बच्चे हरिओम, सुधांशु और शिवम थे और इन सभी की उम्र करीब 14 साल थी. शाम तक बच्चे घर नहीं लौटे. बच्चे जब 2 दिसंबर की सुबह तक घर नहीं लौटे तो घरवालों ने दोपहर को लालगंज थाने में गुमशुदगी का मामला दर्ज करवाया.
उसी दिन शाम को तीनों बच्चों की बॉडी मिली. लाश मिलने के बाद परिवार वालों ने आरोप लगाया कि बच्चों को मारकर उनकी आंखें निकाल ली गईं. उनका कहना है कि शरीर पर चोट के निशान भी हैं.
इस पूरे मामले पर अब पुलिस ने सफाई दी है.
इससे पहले लालगंज के पुलिस अधीक्षक ने जानकारी थी कि परिवार द्वारा बच्चों की गुमशुदगी की सूचना देने के बाद पुलिस ने बच्चों की खोज की थी और 2 दिसंबर को ही बच्चों की बॉडी खोज ली है और आगे की जांच जारी है.
3 बच्चों की मौत या हत्या? अनसुलझा राज, आंखें निकाले जाने से पुलिस ने किया इनकार
लेकिन जो तस्वीरें सोसल मीडिया पर सामने आ रही है और लोगों के वयान आ रहें है उससे तो यहीं लग रहा है कि आखे निकाली गई है लेकिन अभी पुलिस इसी जांच पड़ताल में लगी हुई है रिपोर्ट आने से पहले कुछ कहना मुनासिब नहीं होगा।

