UP: चित्रकूट में बड़ा हादसा, सड़क किनारे बैठे लोगों को पिकअप वाहन ने रौंदा, 6 लोगों की मौत,CM योगी ने जताया दुख

न्यूज डेस्क 09 जुलाई |उत्तर प्रदेश के चित्रकूट (Chitrakoot) में शनिवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। जिले के भरतकूप थाना क्षेत्र अंतरगत रौली कल्याणपुर में टमाटर से भरी एक पिकअप गाड़ी ने सड़क किनारे बैठे लोगों को रौंद दिया। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग घायल हो गए हैं।
चित्रकूट के जिलाधिकारी सभ्रांत शुक्ला ने बताया कि कुछ लोग शादी समारोह में हिस्सा लेने आए थे और सड़क किनारे बैठे थे कि तभी एक पिकअप ट्रक आया और इनको रौंदता हुआ एक पेड़ से जाकर टकराया। मौके पर 5 लोगों की मृत्यु हो गई। एक व्यक्ति को अस्पताल लेकर लाया गया,जहां उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हुई। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए व घायलों को 50 हजार रुपए की सहायता प्रदान करने एवं पिकअप चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
कुछ लोग शादी समारोह में हिस्सा लेने आए थे और सड़क किनारे बैठे थे की तभी एक पिकअप ट्रक आया और इनको रौंदता हुआ एक पेड़ से जाकर टकराया। मौके पर 5 लोगों की मृत्यु हो गई। एक को अस्पताल लेकर आया गया जहां उसकी इलाज के दौरान मृत्यु हुई: सभ्रांत शुक्ला ज़िलाधिकारी, चित्रकूट, उत्तर प्रदेश pic.twitter.com/JDc8Wi9SKn
— ANI_HindiNews (@AHindinews) July 9, 2022
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर पिकअप ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया है। शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है। विधायक अनिल प्रधान ने मौके पर पहुच कर पीड़ित परिवार को ढांढस बंधाया है और घटना को लेकर संवेदना जताई है।
UP | 5 people had died on the spot and 3 were injured out of which one was declared dead in the hospital after a pickup truck hit several people on the road near Rauli Kalyanpur village of Bharatkup police station area in Chitrakoot: Sambhrant Shukla, DM, Chitrakoot pic.twitter.com/VxvKfBXSZV
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) July 9, 2022
मृतकों के परिजनों में आक्रोश
घटना भरतकूप थाना क्षेत्र के रौली कल्याणपुर गांव की है, जहां बांदा जिले के जारी गांव की बारात आई हुई थी। इस दौरान कुछ लोग सड़क के किनारे बैठे थे और कुछ घर के सामने सो रहे थे। तभी पिकअप वाहन ने बैलेंस खोया और 8 लोगों को रौंद डाला। घटना में 5 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसमें से 5 लोगों की मौत हो गई वहीं घायल जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। इस घटना के बाद पीड़ित परिवारों के परिजनों में भारी आक्रोश देखा जा रहा है।