UP: देवरिया एसपी डा. श्रीपति मिश्र ने प्रशिक्षु आरक्षियों को पढ़ाया अनुशासन का पाठ

देवरिया| पुलिस लाइन प्रेक्षागृह में मासिक सम्मेलन में बुधवार को एसपी डा. श्रीपति मिश्र ने प्रशिक्षु आरक्षियों को अनुशासन का पाठ पढ़ाया। लोगों से बेहतर व्यवहार रखने के साथ पुलिस की जिम्मेदारियों से अवगत कराया।कहा कि इस समय कोरोना का संक्रमण चल रहा है, ऐसे में सतर्कता एवं सावधानियां बरतने की जरूरत है। एएसपी शिष्यपाल, सीओ श्रीयश त्रिपाठी, प्रतिसार निरीक्षक प्रकाश चंद पांडेय, आरटीसी प्रभारी श्रीकृष्ण यादव प्रमुख रुप से मौजूद रहे।
एसपी ने कहा कि पुलिस विभाग में अनुशासन सबसे महत्वपूर्ण है, अनुशासन बनाए रखना प्राथमिकता है। अच्छे से प्रशिक्षण लें, प्रशिक्षण के दौरान जितना पसीना बहेगा, उतना ही ड्यूटी के दौरान आसानी रहेगी। जब थाने पर जाएं तो लगे कि देवरिया पुलिस लाइन से प्रशिक्षण प्राप्त कर आए हैं।