UP में प्रशासनिक फेरबदल: आशुतोष निरंजन बस्ती के नए डीएम; हमीरपुर के एसपी हेमराज मीणा को बस्ती का पुलिस अधीक्षक बनाया गया
बस्ती: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने 13 आईएएस, 3 आईपीएस व 4 वरिष्ठ पीसीएस अफसरों के तबादले कर दिए हैं।
आशुतोष निरंजन बने बस्ती के नए DM
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक आशुतोष निरंजन बस्ती के नए डीएम बने हैं। हमीरपुर के एसपी हेमराज मीणा को बस्ती का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है। बस्ती की डीएम रहीं माला श्रीवास्तव को विशेष सचिव आईटी एवं इलेक्ट्रानिक्स के पद पर भेजा गया है।
गाजियाबाद के एसपी सिटी श्लोक कुमार को हमीरपुर का एसपी बनाया गया है। सरकार ने 4 अन्य जिलों के डीएम भी बदल दिए हैं। इनमें जौनपुर, बदायूं, गाजीपुर, श्रावस्ती जिले शामिल हैं। हालांकि बदायूं के डीएम दिनेश कुमार सिंह को जौनपुर व श्रावस्ती के डीएम ओम प्रकाश आर्या को गाजीपुर का डीएम बना दिया गया है। यशु रुस्तगी को श्रावस्ती, कुमार प्रशांत को बदायूं का डीएम बनाया गया है।
वरिष्ठ पीसीएस अधिकारियों में कपिल सिंह को राज्य पोषण मिशन का नया निदेशक बनाया गया है। नागेंद्र शर्मा को मैनपुरी का मुख्य विकास अधिकारी, राम अछयबर को एडीएम वित्त एवं राजस्व झांसी तथा रत्न प्रिया को फर्रुखाबाद का सिटी मजिस्ट्रेट बनाया गया है।