UP: लेखपाल परीक्षा पेपर लीक कराने में पूरे प्रदेश से साल्वर व गैंग लीडर गिरफ्तार

UP Lekhpal Exam 31 जुलाई: उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों में प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक राजस्व लेखपाल मुख्य परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें एसटीएफ उप्र द्वारा विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर अनुचित तरीके से परीक्षा की शुचिता भंग करने वाले साल्वर व गैंग लीडरों को गिरफ्तार किया गया है।
इन लोगों को किया गिरफ्तार
एसटीएफ फील्ड इकाई, मेरठ ने संदीप कुमार पुत्र सोनपाल जिसवारा पट्टी छपरौली बागपत और उसके स्थान पर परीक्षा देने वाले सॉल्वर मोहित पुत्र सूबे सिंह पट्टी कल्याणपुर सोनीपत, स्वरूपीदेवी मेमोरियल इंटर कॉलेज मझोला मोरादाबाद से गिरफ्तार किया गया है जिनसे थाना मझोला मोरादाबाद पर एसटीएफ और स्थानीय पुलिस द्वारा पूछताछ कर गैंग लीडर और अन्य सदस्यों के गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है और थाने पर अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।
एसटीएफ फील्ड इकाई, प्रयागराज टीम द्वारा विजय कान्त पटेल पुत्र इन्द्रजीत पटेल, (मुख्य अभियुक्त), निवासी अतनपुर, थाना बहरिया, जनपद प्रयागराज, दिनेश कुमार यादव पुत्र मुन्नी लाल यादव, (विजय कान्त का सहयोगी), निवासी राजेपुर, थाना बहरिया, जनपद प्रयागराज, सोनू कुमार पुत्र छोटे लाल पासी, (विजय कान्त का सहयोगी), निवासी सराय अजीज, थाना बहरिया, जनपद प्रयागराज को गिरफ्तार किया गया।
7 अभ्यर्थियों में प्रत्येक से लिये थे 10-10 लाख रुपये
विजय कान्त पटेल उपरोक्त ने राजस्व लेखपाल परीक्षा में कुल 07 अभ्यर्थियों में प्रत्येक से 10-10 लाख रुपये लिये थे एवं सभी को ब्लूटूथ ईयर बर्ड एवं ब्लूटूथ डिवाइस देकर अभ्यर्थी पुमपेन्द्र को उदय प्रताप इण्टर कालेज, भोजूवीर वाराणसी को परीक्षा केन्द्र उदय प्रताप इण्टर कालेज ब्लाक बी भोजूबीर वाराणसी, जयसिंह पटेल को श्रीमती माया देवी बालिका इण्टर कालेज, गोविन्दनगर, कानपुर नगर, रणविजय को प्रयाग विद्या मन्दिर कानपुर नगर, जितेन्दर सिंह को आर्य भट्ट इण्टर कालेज, कानपुर नगर, रवि कुमार को सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज, कानपुर नगर, सौरभ को कानुपर नगर, अजीत को कानपुर नगर को उनके परीक्षा केन्द्र पर भेजा एवं यह बताया कि डिवाइस ऑन रखना और पेपर आउट होते ही सभी प्रश्नों का उत्तर सभी अभ्यर्थियों के अलग-अलग मोबाइल से उनके ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से बताया जायेगा, जिसमें पुमपेन्द्र, जयसिंह व रणविजय उपरोक्त ब्लूटूथ डिवाइस के साथ अपने-अपने परीक्षा केन्द्र पर जाने में सफल हो गये और जितेन्द्र, रवि कुमार, सौरभ एवं अजीत परीक्षा केन्द्र के गेट पर सख्ती के कारण डिवाइस लेकर अन्दर जाने में सफल नहीं हो पाये। विजय कान्त पटेल उपरोक्त की सूचना पर पुमपेन्द्र को एसटीएफ फील्ड इकाई, वाराणसी (STF Field Unit Varanasi) द्वारा एवं जयसिंह पटेल को एसटीएफ फील्ड इकाई, कानपुर (STF Field Unit Kanpur) द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है।
ये सामान किया बरामद
नकल एवं शिक्षा माफिया डॉ. केएल पटेल (Imitation and Education Mafia Dr. KL Patel) का करीबी संदीप पटेल पुत्र ओमकार नाथ पटेल, निवासी अतनपुर, थाना बहरिया, जनपद प्रयागराज के माध्यम से पेपर एवं उत्तर कुंजी प्राप्त कर अभ्यर्थियों के अलग-अलग मोबाइल के माध्यम से विजय कान्त अपने सहयोगी दिनेश कुमार यादव एवं सोनू कुमार पासी के साथ गोहरी-सोरांव रोड गैस गोदाम से 100 मीटर पहले अपनी कार नं0-यूपी-70 एफजेड-6953 में बैठकर पेपर साल्व कराया जा रहा था। इनके कब्जे से 15 ब्लूटूथ ईयर बर्ड, 06 अदद सिमकार्ड, 06 अदद ईयर बर्ड सेल, 09 अदद ब्लूटूथ डिवाइस कार्ड, कुल 10 अदद मोबाइल, 01 अदद पैनकार्ड, 01 अदद डीएल व नकद 620 रूपये बरामद किया गया।
Special task force of #UP police arrests 18 people in connection with paper leak racket of Lekhpal examination. These arrest were made in different districts of state including Varanasi, Bareilly, Prayagraj, Lucknow and Kanpur.
— All India Radio News (@airnewsalerts) July 31, 2022
आईटीआई कालेज मुबारकपुर में 3 वर्ष तक शिक्षक के रूप में कार्य कर चुका है मुख्य अभियुक्त
मुख्य अभियुक्त विजय कान्त पटेल (Main accused Vijay Kant Patel) उपरोक्त नकल एवं शिक्षा माफिया डॉ. केएल पटेल (Imitation and Education Mafia Dr. KL Patel) के आईटीआई कालेज, मुबारकपुर (ITI College Mubarakpur) में लगभग तीन वर्ष तक शिक्षक के रूप में कार्य कर चुका है एवं वहीं से उसके साथ इस धन्धें में लिप्त हो गया। इसने लगभग 1 माह पहले ग्रामीण डाक सेवा (rural postal service) में भी 05 लोगों से पैसे लेकर भर्ती कराया है, जिसका वैरिफिकेशन हो चुका है, जिसके बार में विस्तृत पूछताछ की जा रही है।
लेखपाल भर्ती के परीक्षा केंद्रो से इन लोगों को किया गिरफ्तार
- एसटीएफ फील्ड इकाई प्रयागराज की अभिसूचना पर एसटीएफ वाराणसी द्वारा की गयी कार्रवाई में परीक्षा केन्द्र आर्य कन्या पीजी कॉलेज चेतगंज वाराणसी (Arya Kanya PG College) से अभ्यर्थी कृमणा यादव पुत्र लल्लन यादव निवासी जय नगर थाना बासडीह जनपद बलिया के स्थान पर साल्वर राज नाराययण यादव पुत्र स्व. सूर्यनाथ यादव निवासी ग्राम कमसीपुर थाना रसड़ा बलिया को परीक्षा देते गिरफ्तार किया गया।
- परीक्षा केन्द्र उदय प्रताप इंटर कॉलेज ब्लाक बी भोजूबीर वाराणसी से पुमपेन्द्र सिंह पुत्र राजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम रामगढ़ थाना चुनार जनपद मिर्जापुर को ब्लूटूथ डिवाइस व कान मे लगे माईक सहित गिरफ्तार किया गया।
- एसटीएफ फील्ड इकाई, बरेली टीम द्वारा परीक्षा केन्द्र राजकीय बालिका इण्टर कॉलेज, बिहारीपुर से अभ्यर्थी रिन्कू पुत्र ज्ञानी सिंह निवासी खुशहालपुर, रामपुर के स्थान पर साल्वर राजीव कुमार पुत्र मधुसूदन पासवान निवासी ग्राम राजोपुर वार्ड-7 ताजनीपुर, नालन्दा (बिहार) परीक्षा देते गिरफ्तार किया गया।
- पुलिस उपाधीक्षक प्रमेश कुमार शुक्ल (Deputy Superintendent of Police Pramesh Kumar Shukla) ने लखनऊ से परीक्षा केन्द्र एजल कारमल इण्टर कालेज, सनेही नगर से अभ्यर्थी रूपेश कुमार पुत्र जगदीश कुमार निवासी रामजानकी नगर, थाना चिरूवाताल, गोरखपुर के स्थान पर साल्वर राजू कुमार पुत्र सतीश कुमार निवासी सैदाबाजार, थाना कदम कुआ, पटना को परीक्षा देते गिरफ्तार किया गया।
- परीक्षा केन्द्र बाल निकुन्ज गल्र्स एकेडमी, बेलीगारद से अभ्यर्थी अमित यादव पुत्र राम प्रवेश यादव निवासी सिंहासनपुर, थाना शाहपुर, जनपद गोरखपुर के स्थान पर साल्वर संजय कुमार यादव पुत्र बल्देव यादव निवासी संदरपुर थाना बहादुर जनपद पटना (बिहार) को परीक्षा देते गिरफ्तार किया गया।
- पुलिस उपाधीक्षक लाल प्रताप सिंह ने अभिसूचना संकलन से अभियुक्त नरेन्द्र कुमार पटेल पुत्र लालजी पटेल निवासी कटसा थाना बहरिया, फूलपुर, प्रयागराज एवं संदीप पटेल पुत्र राधेश्याम पटेल निवासी नया नगर कालोनी, झूँसी, प्रयागराज पूछताछ करने पर निम्न लोगों को जो ब्लूटूथ के माध्यम से परीक्षा के शामिल हुए हैं, को सूचना देकर गिरफ्तार कराया गया।
- परीक्षा केन्द्र आरपी रस्तोगी इका, कोतवालपुरा बांसफाटक थाना चैक वाराणसी से दिलीप गुप्ता पुत्र जगदीश प्रसाद गुप्ता नि0 लक्ष्मीपुर थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़ को कान में लगे डिवाइस सहित मुख्यालय की सूचना पर एस0टी0एफ0 वाराणसी द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- परीक्षा केन्द्र इश्वर प्रेम विद्या मन्दिर नैनी प्रयागराज से अभ्यर्थी दिनेश कुमार साहू पुत्र जीत लाल निवासी लेबर कालोनी, नैनी, प्रयागराज को ब्लूटूथ डिवाइस सहित मुख्यालय की सूचना पर एस0टी0एफ0 प्रयागराज द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- परीक्षा केन्द्र डीपीएस इंटर नगर निगम कालेज, नवाबगंज, कानपुर से करण कुमार पुत्र धर्मपाल निवासी 2/10 मोहल्ला कल्याणपुर थाना मऊआइमा प्रयागराज। यह व्यनि आज लेखपाल की परीक्षा देने आया था इसके साथ में दीपक कुमार पुत्र राजेंद्र प्रसाद निवासी कुंडा जो कथित तौर पर उसका दोस्त है, बाहर से इसका पेपर दिलवा रहा था। परीक्षा के परीक्षा कक्ष से एक मास्टर कार ब्लूटूथ डिवाइस और एक ब्लूटूथ मय सिम के बरामद हुआ है। करण कुमार के पास जो फोन था वह दीपक उपरोन बाहर लिए खड़ा हुआ था, जिसका मोबाइल नंबर 7905275821, 8853891318 जो की स्विच ऑफ जा रहा है। मुख्यालय की सूचना पर एसटीएफ फील्ड इकाई, कानपुर टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया।
- गिरफ्तार अभ्यर्थी एवं साल्वर के सम्बन्ध में स्थानीय पुलिस द्वारा अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है एवं गैंग के अन्य सदस्यों के सम्बन्ध में सूचना एकत्र की जा रही है। इसके अतिरिक्त एक अन्य अभियुक्त सलीम वारसी पुत्र स्व मो. सफी निवासी मनं 954 आवास विकास कालोनी, थाना कोतवाली नगर, जनपद गोण्डा को लेखपाल भर्ती के नाम पर जनपद गोण्डा से फ्राड करने के सम्बन्ध में गिरफ्तार किया गया।
अखिलेश यादव ने परीक्षा का पेपर लीक होने पर बीजेपी सरकार को घेरा
आज लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया। अब तो लगता है कि अभ्यर्थियों का ये आरोप सच है कि ये सब भाजपा सरकार की ही चाल है जिससे कोई भी परीक्षा पूरी न हो पाए और लोगों को नौकरी न मिले, जिससे युवा, पूँजीपतियों के यहाँ श्रमिक-चपरासी बन के रह जाएं।
भाजपा वेतन-पेंशन के ख़िलाफ़ है। pic.twitter.com/azkSin0UMD— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) July 31, 2022
वहीं, इस मामले पर सपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी परीक्षा का पेपर लीक होने पर बीजेपी सरकार को घेरा है। उन्होंने इस मामले पर ट्विट करते हुए लिखा कि आज लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर भी लीक हो गया। अब तो लगता है कि अभ्यर्थियों का ये आरोप सच है कि ये सब भाजपा सरकार की ही चाल है जिससे कोई भी परीक्षा पूरी न हो पाए और लोगों को नौकरी न मिले, जिससे युवा, पूँजीपतियों के यहाँ श्रमिक-चपरासी बन के रह जाएं। भाजपा वेतन-पेंशन के खिलाफ है।