UP: हापुड़ में बड़ा हादसा, फैक्ट्री में बॉयलर फटने से 9 मजदूरों की मौत, सीएम योगी ने जताया शोक

Hapur Boiler Blast: यूपी के हापुड़ जिले में एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने के कारण नौ मजदूरों की मौत हुई है. वहीं, 19 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस घटना पर शोक जताया है.
हापुड़ 4 जून: यूपी के हापुड़ जिले में एक फैक्ट्री में बॉयलर फटने के कारण नौ मजदूरों की मौत हुई है. वहीं, इस घटना में 19 लोग घायल हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. इसमें से कुछ की हालत नाजुक बनी हुई है. इस मामले पर मेरठ आईजी प्रवीण कुमार ने कहा कि अब तक नौ लोगों की मृत्यु हुई है. फॉरेंसिक और अन्य टीमें जांच कर रही हैं. हादसे में जो लोग भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई की जाएगी. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, धमाका इतना तेज था कि आसपास की कई फैक्टरियों की छतें उड़ गईं.
वहीं, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद हापुड़ में बॉयलर फटने से लगी आग में हुई मजदूरों की मृत्यु पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है. वहीं, मुख्यमंत्री ने आईजी और कमिश्नर समेत सभी आलाधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने और घटना की जांच के निर्देश दिए हैं. इसके अलावा सीएम ने दुर्घटना में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराए जाने के भी निर्देश दिए हैं.
धौलाना क्षेत्रान्तर्गत केमिकल फैक्ट्री में ब्वॉयलर फटने के कारण हादसे की सूचना पर तत्काल स्थानीय पुलिस व उच्चाधिकारीगण ने मय फोर्स के मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है।
घायलों को उपचार हेतु अस्पताल भिजवाया जा रहा है।
एसपी @deepakbhuker के नेतृत्व में राहत बचाव कार्य जारी है। pic.twitter.com/kas0S1eij5— HAPUR POLICE (@hapurpolice) June 4, 2022
हापुड़ के धौलाना थाना क्षेत्र में है फैक्ट्री
यह हादसा हापुड़ जिले के धौलाना थाना के यूपीएसआईडीसी में हुआ है. वहीं, सीएम योगी के आदेश के बाद मेरठ आईजी प्रवीण कुमार, मेरठ एडीजी राजीव सभरवाल, मेरठ कमिश्नर सुरेंद्र सिंह और हापुड़ डीएम समेत कई अधिकारी मौके पर मौजूद हैं. जानकारी के मुताबिक, 19 से लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिसमें से कुछ की हालत बेहद गंभीर है.
At least 6 workers die after a boiler explodes at a chemical factory in western Uttar Pradesh's Hapur district: Officials
— Press Trust of India (@PTI_News) June 4, 2022
#Update | Total 19 injured, 9 dead (in the explosion). Permission was for manufacturing electronics goods here but has to be probed what really was happening…: Hapur DM Medha Roopam, Uttar Pradesh pic.twitter.com/IlqNrPzJRA
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 4, 2022
घटना को लेकर मेरठ आईजी प्रवीण कुमार ने बातचीत में हापुड़ हादसे में नौ मजदूरों की मौत की पुष्टि की है. इसके साथ उन्होंने बताया कि 19 घायल मजदूरों को अस्पताल में कराया गया भर्ती. यह मामला जिले के धौलाना थाना के यूपीएसआईडीसी का है. इसके साथ कुमार ने कहा कि पटाखा फैक्ट्री अवैध रूप से संचालित की जा रही थी. मालिक ने फैक्ट्री को किराए पर दूसरे को दे दिया था, जिसमें अवैध रूप से पटाखे बनाए जा रहे थे.
Uttar Pradesh | A blast happened in a boiler in a chemical factory in Hapur district. Multiple fire tenders at the spot. pic.twitter.com/WUGwiRKuvn
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) June 4, 2022
हापुड़ की डीएम मेधा रूपम ने कहा कि फैक्ट्री में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण बनाने की मान्यता थी, लेकिन अब ये जांच का विषय है कि यहां क्या चल रहा था. अब तक 19 लोग घायल हैं और 9 लोगों की मृत्यु हुई है. मामले में फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है. जांच कमेटी का गठन होगा और जो भी दोषी पाए जाएंगे उन पर कार्रवाई होगी.
PM मोदी ने भी जताया दुख
हापुड़ में हुए इस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट कर दुख जताया है. उन्होंने लिखा, “उत्तर प्रदेश के हापुड़ की केमिकल फैक्ट्री में हुआ हादसा हृदयविदारक है. इसमें जिन लोगों को जान गंवानी पड़ी है, उनके परिजनों के प्रति मैं अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं. घायलों के इलाज और दूसरी हर संभव सहायता में राज्य सरकार तत्परता से जुटी है.”
सीएम योगी ने हादसे पर जताया शोक
इस घटना पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के लिए शोक संवेदना जताई है. साथ ही अधिकारियों को इस घटना पर नजर बनाए रखने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि घायलों को जल्द से जल्द अस्पताल पहुंचाया जाए और उनका समुचित इलाज कराया जाए.
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी दुख जताया
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने भी इस घटना पर दुख जताया है. उन्होंने लिखा, “उत्तर प्रदेश के हापुड़ में स्थित कैमिकल फैक्ट्री में हुई दुर्घटना से अत्यंत आहत हूं. दुख की इस घड़ी में मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं. ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. ॐ शांति.”