UP:7476 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात देने कल गोरखपुर आएंगे मुख्यमंत्री योगी के साथ नितिन गडकरी

गोरखपुर |मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को दोपहर बाद गोरखपुर आएंगे। इस दिन प्रदेश को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के साथ सीएम योगी 7476.57 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात देंगे। यह आयोजन भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) द्वारा सर्किट हाउस गोरखपुर से आयोजित होगा।
इस दौरान सीएम योगी 504.32 किलोमीटर लम्बी 16 सड़कों के लोकार्पण एवं शिलान्यास करेंगे। इस कार्यक्रम में उनके साथ केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी दिल्ली से ऑनलाइन जुड़ेंगे। इन लोकार्पण शिलान्यास कार्यक्रम में गोरखपुर एवं बस्ती मंडल की करीब 1182 करोड़ रुपये की सड़क परियोजनाएं शामिल हैं।
इनका होगा शिलान्यास
– गोरखपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 227 ए पर सिकरीगंज एवं गोला के बीच में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य
– कुशीनगर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 730 के तमकुहीराज और पडरौना के बीच में चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य
– राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 75ई के मध्य प्रदेश बार्डर से शुरू होकर सोनभद्र होते हुए उत्तर प्रदेश-झारखंड सीमा तक सुदृढ़ीकरण का कार्य एवं इसी मार्ग पर एक अन्य कार्य
– राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 91ए के भरथना चौक, इटावा से कुदरकोट मार्ग तक के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य
– राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 135 सी ड्रमंडगंज से हलिया मार्ग तक चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य
– राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 135सी के रामपुर से भडेवरा मार्ग तक के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य
हालांकि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन का कार्यक्रम भी जारी नहीं हुआ है। लेकिन गोरखनाथ मंदिर के सचिव द्वारिका तिवारी ने बताया कि मंदिर में उनके आगमन की सूचना मिली है। गुरुवार की रात्रि सीएम योगी आदित्यनाथ मंदिर में ही विश्राम करेंगे। उधर, डीएम के. विजयेंद्र पाण्डियन ने बताया कि मुख्यमंत्री गुरुवार को गोरखपुर आएंगे। दोपहर बाद वह सर्किट हाउस में सड़कों शिलान्यास एवं लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 27 नवंबर की दोपहर लखनऊ के लिए रवाना होंगे। सीएम द्वारा गोरखपुर में गोला व सिकरीगंज के बीच रामजानकी मार्ग के नौ किलोमीटर तक के उस हिस्से के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास होगा, जिसे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को बनाना है। इसके साथ कालेसर-जंगल कौड़िया फोरलेन बाईपास का लोकार्पण भी होगा।
बहुप्रतीक्षित परियोजनाओं का पूरा होगा सपना
प्रदेश में एनएचएएआइ द्वारा बनाई गई आठ सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण होगा और सात परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा। एक परियोजना पर काम शुरू किया जाएगा। सभी सड़क एवं पुल मिलाकर 504.32 किलोमीटर लंबाई है। इसमें गोरखपुर में गोला व सिकरीगंज के बीच रामजानकी मार्ग के नौ किलोमीटर तक के उस हिस्से के सुदृढ़ीकरण एवं चौड़ीकरण कार्य का शिलान्यास होगा, जिसे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण को बनाना है। इसके साथ ही बनकर तैयार कालेसर-जंगल कौड़िया फोरलेन बायपास का लोकार्पण किया जाएगा।
इन परियोजनाओं का सीएम करेंगे लोकार्पण
– कानपुर जनपद के अंतर्गत लेवल क्रासिंग संख्या 79डी पर रोड ओवरब्रिज (आरओबी) का निर्माण कार्य
– राष्ट्रीय राजमार्ग 235 का मेरठ से बुलंदशहर तक फोरलेन चौड़ीकरण
– महोबा एवं बांदा के अंतर्गत कबरई से बांदा खंड तक राष्ट्रीय राजमार्ग 76 के चौड़ीकरण एवं उन्नयन का कार्य
– गोरखपुर में कालेसर-जंगल कौड़िया फोरलेन बायपास
– सिद्धार्थनगर जिले में बढ़नी से कटाया चौक खंड तक राष्ट्रीय राजमार्ग 730 के चौड़ीकरण एवं उन्नयन का कार्य
– प्रतापगढ़ से प्रयागराज बायपास खंड तक राष्ट्रीय राजमार्ग 96 के चौड़ीकरण एवं उन्नयन का कार्य
– बहराइच से श्रावस्ती खंड तक राष्ट्रीय राजमार्ग 730 के चौड़ीकरण एवं उन्नयन का कार्य
कार्य प्रारंभ
प्रयागराज जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 96 पर फाफामऊ में गंगा नदी पर बने सेतु के समानांतर नए छह लेन सेतु का निर्माण कार्य।