Upsssc Answer key: UP Lower सबोर्डिनेट एग्जाम की रिवाइज आंसर की जारी
प्रयागराज:उत्तर प्रदेश लोअर सबोर्डिनेट सर्विस एग्जाम 2016 की रिवाइज्ड आसंर की जारी कर दी गई है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी वो बोर्ड की वेबसाइट upsssc.gov.in पर जाकर आंसर की चेक कर सकते हैं।
आपको बता दें कि यूपीएसएसएससी कंबाइंड सबोर्डिनेट एग्जाम 2016 परीक्षा की आंसर की जारी की गई हैे। कमीशन ने अब रिवाइज्ड आंसर की जारी की है। आयोग ने UPSSSC लोअर सबोर्डिनेट की रिवाइज्ड आंसर की की 8 सीरिज AA, AB, AC, AD, AE, AF, AG और AH जारी कर दी हैं।
रिवाइज्ड आंसर की ऐसे करें डाउनलोड:-
1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं upsssc.gov.in
2. होमपेज पर यूपीएसएसएससी लोअर सबऑर्डिनेट रिवाइज्ड आंसर की 2016 के लिंक पर क्लिक करें ए
3. एक पीडीएफ खुल जाएगा
4. उम्मीदवार सबजेक्ट वाइज UPSSSC लोअर सबऑर्डिनेट रिवाइज्ड आंसर की 2016 को पीडीएफ में देख पाएंगे
5. उम्मीदवार भविष्य के संदर्भ के लिए उसी का प्रिंटआउट डाउनलोड ले सकते हैं