Weather Forecast Live Updates: उत्तरी गुजरात और सौराष्ट्र -कच्छ क्षेत्र आज होगी भारी बारिश, यूपी में बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त
उत्तरी गुजरात और सौराष्ट्र -कच्छ क्षेत्र में सप्ताहांत को भारी वर्षा हो सकती है। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान विभिन्न इलाकों में लगातार हो रही बारिश से जनजीवन अस्त—व्यस्त हो गया। बिहार की राजधानी पटना में पिछले कुछ दिनों से हो रही भारी बारिश के कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान के प्रतिनिधि ने अगले 48 घंटे के पूर्वानुमान में बताया कि मध्य बिहार, पूर्वी बिहार, उत्तर पूर्वी बिहार एवं दक्षिण पूर्वी बिहार में बारिश की स्थिति बनी रहेगी। बारिश की स्थिति से तीन अक्टूबर तक स्थिति सामान्य हो जायेगी।
Bihar: Three people died after a wall collapsed in Bhagalpur following heavy rain in the region, many feared trapped. Rescue teams at the spot. pic.twitter.com/IL8HmvY7KW
— ANI (@ANI) September 29, 2019
स्थिति यह है कि यहां रेलवे ट्रैक, अस्पतालों व मंत्रियों के घरों तक में पानी घुस गया है। शनिवार को राज्य में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। राज्य सरकार ने 14 जिलों में स्कूल-कॉलेज बंद करने के निर्देश दिए हैं।
Patna: Four people died after a tree fell on an auto in Khagaul, following heavy rainfall in Bihar. pic.twitter.com/wXP3lyjVai
— ANI (@ANI) September 29, 2019
बाढ़ प्रभावित इलाकों में सर्वाधिक सतर्कता रखी जा रही है।
इससे पहले उत्तर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में अगले दो दिन में भारी बारिश हो सकती है।
Patna: National Disaster Response Force (NDRF) teams deployed in the city rescue locals and animals stuck in Rajendra Nagar. #patnaflood https://t.co/5Plyr76GzD pic.twitter.com/iEFoaQHf8o
— ANI (@ANI) September 29, 2019
मौसम विभाग ने एक विशेष मौसम बुलेटिन में कहा कि उत्तर प्रदेश, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में विभिन्न स्थानों पर अगले तीन-चार दिनों में भारी बारिश होने का अनुमान है। इसमें कहा गया है कि गुजरात के साथ ही असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में भी भारी बारिश हो सकती है। अधिकारियों ने बताया कि उत्तर प्रदेश में गुरुवार से बारिश से जुड़ी घटनाओं में 44 लोगों की मौत हो गई और शुक्रवार को पूरे राज्य में जनजीवन अस्त-व्यस्त रहा।